टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की लेटेस्ट टी-20 प्लेयर्स रैंकिंग में टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को दो स्थान का फायदा हुआ है। पंड्या ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं। बुधवार को जारी रैंकिंग में टी-20 फॉर्मेट में बैटिंग में सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर कायम हैं।
पंड्या और हसरंगा की बराबर रेटिंग
ICC की ओर से जारी की गई टी-20 ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में 222 की रेटिंग के साथ हार्दिक पंड्या नंबर एक पर पहुंच गए हैं। उन्होंने दो स्थानों की छलांग मारी है। टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल और इसके बाद फाइनल में भी पंड्या ने कमाल का प्रदर्शन किया था। भारतीय टीम के चैंपियन बनने में उनका भी बड़ा और अहम योगदान रहा, जब वे मैच का आखिरी ओवर कर रहे थे।
ट्रैविस हेड रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार
टी-20 के बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड का अभी भी नंबर एक पर कब्जा बरकरार है। पिछली बार जब हेड नंबर वन बने थे, तब उनकी रेटिंग 844 थी, जो अभी भी उतनी ही है। भारतीय बैटर सूर्यकुमार यादव 838 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
बुमराह ने लगाई लंबी छलांग
टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने बॉलिंग रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे बुमराह 12 स्थानों की छलांग लगाकर 12वें नबर पर पहुंच गए हैं। वहीं बॉलिंग रैंकिंग में टॉप-10 में दो भारतीय हैं।