रायपुर। अगर आप कैश डिपॉजिट मशीन में पैसे जमा कराने जा रहे है और आप यह लेनदेन बिना एटीएम कार्ड के करते है तो पहले यह समाचार जान लीजिए। बैंकों द्वारा इन दिनों बिना एटीएम कार्ड के लेनदेन करने पर उपभोक्ता से 25 रुपये शुल्क वसूला जा रहा है।
इसमें खास बात यह है कि अगर आप अपने बैंक की शाखा में लगे कैश डिपॉजिट मशीन में भी पैसे जमा कराते है तो भी आपको यह शुल्क लगेगा। इस तरह से बिना एटीएम कार्ड के पैसे जमा करने पर 25 रुपये का शुल्क का लेना एसबीआई द्वारा शुरू भी कर दिया गया है।
हालांकि अभी भी कई बैंक ऐसे है,जिन्होंने अभी तक इस प्रकार से शुल्क लेना शुरू नहीं किया है। बैंकिंग सूत्रों के अनुसार एसबीआई के बाद आने वाले दिनों में और भी कई बैंक बिना एटीएम कार्ड के लेनदेन पर शुल्क लेने की तैयारी कर रहे है।
इस संबंध में एसबीआई के अधिकारियों का कहना है कि बिना एटीएम कार्ड के लेनदेन पर यह शुल्क सर्विस शुल्क के रूप में लिया जा रहा है, चाहे आप यह लेनदेन अपने बैंक की शाखा में करें या फिर दूसरी शाखा में करें।