नई दिल्ली। एसएससी सीपीओ परीक्षा 2024 में सम्मिलित लाखों उम्मीदवारों के लिए अपडेट। दिल्ली पुलिस और विभिन्न केद्रीय अर्धसैनिक बलों (CAPFs) में सब-इंस्पेक्टर (SI) के पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की गई परीक्षा (CPO Exam) के लिए अनौपचारिक उत्तर-कुंजियां (Answer Key) जल्द ही जारी की जाएंगी। आयोग द्वारा आंसर-की जारी किए जाने की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन पूर्व वर्षों की परीक्षाओं पैटर्न के आधार पर विभिन्न खबरों में उत्तर-कुंजियां (SSC CPO Answer Key 2024) अब कभी भी जारी कर दिए जाने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस और CAPFs में सब-इंस्पेक्टर के घोषित रिक्त पदों पर भर्ती के लिए हर साल आयोग की जाने वाली इस परीक्षा के वर्ष 2024 के संस्करण का आयोजन 27 जून से 29 जून तक देश भर के विभिन्न शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इस परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों को अब उत्तर-कुंजियों (SSC CPO Answer Key 2024) का इंतजार है। बता दें कि आंसर-की से उम्मीदवार अपना मार्क-किए गए उत्तरों का मिलान करके अपनी संभावित स्कोर का आंकलन कर सकेंगे।