नई दिल्ली। गुजरात सेकेंड्री एन्ड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड (GSEB) की ओर से सत्र 2024-25 के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में 10th, 12th बोर्ड एग्जाम की डेट की घोषणा भी कर दी गई है। कैलेंडर ऑनलाइन माध्यम से पीडीएफ फॉर्मेट में ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर जारी किया गया है जिसमें बोर्ड एग्जाम डेट्स के साथ ही पूरे साल में होने वाले अवकाश की डेट्स भी घोषित कर दी गई हैं। गुजरात बोर्ड की ओर से जारी किये गए शैक्षिक कैलेंडर के मुताबिक कक्षा 10वीं एवं 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू कर दी जाएंगी। दोनों ही कक्षाओं के बोर्ड एग्जाम 13 मार्च को समाप्त होंगे। बोर्ड एग्जाम के अलावा कक्षा 9वीं एवं 11वीं के वार्षिक एग्जाम का आयोजन 7 अप्रैल से 19 अप्रैल 2025 तक किया जाएगा। इन सबके अलावा इस वर्ष की पूरक परीक्षाओं का आयोजन 24 जुलाई से 6 अगस्त तक किया जाएगा। गुजरात बोर्ड शैक्षणिक कैलेंडर 2024-25 जारी होने के साथ पूरे साल की छुट्टियां भी घोषित कर दी गई हैं। एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार मुहर्रम के लिए 17 जुलाई, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, रक्षा बंधन 18 अगस्त, जन्माष्टमी 25 अगस्त, गणेश चतुर्थी 7 सितंबर, ईद 15 सितंबर, गांधी जयंती 2, अक्टूबर, दशहरा 12 अक्टूबर, क्रिसमस, 25 दिसंबर, महा शिवरात्रि 25 फरवरी, रमजान ईद, 31 मार्च, महावीर जयंती 10 अप्रैल, अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल, गुड फ्राइडे 18 अप्रैल और परशुराम जयंती 28 अप्रैल को अवकाश रहेगा। अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।