हरारे (IND vs ZIM)। भारत-जिम्बाब्वे टी20 सीरीज का दूसरे मुकाबला हरारे में खेला गया। टीम इंडिया ने पहले मैच में हार का बदला लेते हुए 100 रन से जीत दर्ज की। मैच के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, जिन्होंने 47 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली। अभिषेक को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद उन्होंने अपने धमाकेदार बल्लेबाजी का राज खोला। अभिषेक ने बताया कि वे टीम के कप्तान और अंडर-19 के समय से साथी रहे शुभमन गिल का बल्ला लेकर मैदान में उतरे थे। उन्होंने अपने शतकीय पारी का श्रेय को दिया।