जैकलीन फर्नांडीस की बढ़ी मुसीबत, ED ने भेजा समन

Spread the love

नई दिल्ली। लंबे समय से देखा जा रहा है कि बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं। खासतौर पर महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) को लेकर उनका नाम चर्चा का विषय बना रहता है। सुकेश से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर जैकलीन प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निशाने पर बनी हुई है।

जैकलीन फर्नांडीस से फिर से होगी पूछताछ

हाल ही में 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस के मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर को बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिली है। हालांकि उन पर दर्ज अन्य केस को मद्देनजर रखते हुए फिलहाल वह जेल में ही रहेगा। दिल्ली के तिहाड़ जेल में सुकेश बंद है।

तकरीबन 9 साल पुराने इस केस को लेकर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस का नाम भी विवादों में रहा है और पिछले 2-3 साल से वह लगातार ईडी के दफ्तर और कोर्ट के चक्कर काट रही हैं। बुधवार को समाचार एजेंसी एएनआई ने जानकारी दी है कि प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से जैकलीन को समन भेजा गया है।

जोकि आरोपी सुकेश के 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ा हुआ है। इस मामले पर एक्ट्रेस से ईडी फिर से पूछताछ करेगी। इससे पहले कई बार इस केस को लेकर जैकलीन फर्नांडीस से सवाल-जवाब किए जा चुके हैं। ईडी की पूछताछ के दौरान की जैकलीन ने सुकेश चंद्रशेखर संग रिलेशनशिप की बात भी कबूली थी।

कोर्ट के चक्कर काट चुकीं जैकलीन

साल 2022 में इस मामले को लेकर दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में जैकलीन फर्नांडीस की पेश हो चुकी है। जिसको लेकर कई बार उन्होंने कोर्ट के चक्कर काटे थे। इस विवाद के कारण कहीं न कहीं उनके एक्टिंग करियर पर भी ग्रहण लग गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *