दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के तहत सुरक्षा बलों को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। दंतेवाड़ा में तीन नक्सलियों ने सुरक्षा बल के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें दो इनामी नक्सलियों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित था। दंतेवाड़ा पुलिस ने बताया कि नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सलवाद की ओर भटके युवा अब समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का संकल्प करके तीन नक्सलियों ने लाल आतंक से मुंह मोड़ कर आत्मसमर्पण कर दिया है।
सरेंडर कर चुके नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत इनामी राशि के अतिरिक्त 25-25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि एवं शासन की पुनर्वास योजना का लाभ दिया जाएगा। बतादें कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 189 इनामी नक्सली सहित कुल 848 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।