दुर्ग। शिवनाथ नदी रेलवे ब्रिज के पास महीनों से चल रहे जुए की फड़ पर पुलिस ने अब जाकर कार्रवाई की है। अंजोरी चौकी और दुर्ग कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारकर मौके से 5 जुआरियों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 13 हजार 140 रुपए की नकदी समेत 7 मोबाइल और 11 बाइक जब्त की है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार को मुखबीर से सूचना मिली कि शिवनाथ नदी रेलवे ब्रिज के नीचे पंप हाउस के पास ग्राम मोहलाई में खुले स्थान पर जुआ चल रहा है। इस पर चौकी और दुर्ग कोतवाली थाने की संयुक्त टीम छापेमारी के लिए पहुंची।
घेराबंदी के दौरान पुलिस को देखकर जुआरियों में भगदड़ मच गई। इस दौरान मौके से पुलिस ने 5 आरोपियों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपी दुर्ग शहर के रहने वाले थे। इनमें तकिया पारा निवासी तोरन अशरफी पिता साजिद अली (24 वर्ष), शनिचरी बाजार निवासी मो. अकिल पिता अब्दुल रज्जाक (38 वर्ष), तमेरपारा निवासी मो. जुनैद पिता मो. इशरादिल (36 वर्ष), केलाबाड़ी निवासी मो. नशिर पिता मो. याकूब (38वर्ष) और तकिया पारा निवासी जावेद अली पिता शरीफ अली (25 वर्ष) को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।