बैगा आदिवासियों के लिए लगेगे स्पेशल हेल्थ कैंप:बस्तियों में बीमारी फैली, 5 की मौत, अब अफसरों को CM साय ने दिए जांच के निर्देश…!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के बैगा आदिवासियों के लिए अब स्पेशल हेल्थ कैंप लगाए जाएंगे। विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने के निर्देश अधिकारियों को खुद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मंत्री विजय शर्मा और कबीरधाम (कवर्धा) के अफसरों से हालात की जानकारी ली है। दरअसल बैगा आदिवासियों की बस्ती में मलेरिया, डायरिया, और पीने के पानी की वजह से कई तरह की बीमारियां फैल रही हैं। यह स्थिति चिल्फी, झलमला और तरेगांव के जंगली इलाकों में रहने वाले आदिवासियों के बीच है। लोग बीमार हो रहे हैं। सोनवाही गांव में स्थिति खराब है 5 बैगा आदिवासियों की मौत हाे चुकी है।

CM ने ये निर्देश दिए हैं
इन मौतों की वजह से सियासी बवाल मचा अब इसकी वजह से बड़ा एक्शन लिया जा रहा है। मुख्यमंत्री साय ने कहा है कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में जीवन रक्षक दवाओं का स्टॉक पर्याप्त हो ये चेक करें। डिप्टी CM विजय शर्मा ने चिल्फी, झलमला और तरेगांव जंगल के शासकीय अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन डीएमएफ से जल्द खरीदने को कहा है। उपमुख्यमंत्री ने सोनवाही गांव के आदिवासी बालक छात्रावास में अस्थाई स्वास्थ्य शिविर का जायजा भी लिया है मरीजों से बात की है।

20 से ज्यादा आदिवासी बीमार हैं
जिले के कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बताया कि ग्राम सोनवाही में 194 घर है, जिसकी कुल आबादी 580 है। इस गांव में 12 कुंआ और 2 हैंडपंप है। एक मितानिन भी यहां काम करती है। उन्होंने बताया कि बीमारी के लक्षण मिलने पर गांव में लोगों का लगातार स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। 11 जुलाई को 194 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था, जिसमें 8 लोगों का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उप स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया। इनमें 7 लोगों को मौसमी बुखार के लक्षण और 1 को उल्टी हो रही थी।

इसी प्रकार 12 जुलाई को 144 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें 12 को मौसमी, सर्दी बुखार के लक्षण पाएं गए है, जिनकों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झलमला में भर्ती कराया गया है। अब भी इलाके में लोगांे की जांच की जा रही है। बीते 7 दिनों में 5 बैगा आदिवासियों की मौत हो चुकी है। कांग्रेस नेता पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा कि सभी की उल्टी दस्त से मौत हो गई। जिला प्रशासन ने कहा कि मौत के कारण अलग-अलग हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *