सैम ऑल्टमैन ने माइक्रोसॉफ्ट जॉइन किया; OpenAI में वापसी नहीं करेंगे…!

Spread the love

चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी OpenAI के को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन ने माइक्रोसॉफ्ट जॉइन कर लिया है। वे कंपनी की नई एडवांस AI रिसर्च टीम को लीड करेंगे। सोमवार को माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने इसकी जानकारी दी। ऑल्टमैन के अलावा OpenAI के पूर्व प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन और कुछ अन्य कर्मचारी भी माइक्रोसॉफ्ट जॉइन करेंगे।

सत्या नडेला ने कहा- ‘हम openAI के साथ अपनी पार्टरशिप के लिए कमिटेड हैं। हम एम्मेट शियर और OpenAI की नई टीम को जानने और उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। हम इस खबर को भी शेयर करते हुए उत्साहित हैं कि सैम और ग्रेग अपने साथियों के साथ एक नई एडवांस AI रिसर्च टीम का नेतृत्व करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट में शामिल होंगे।’

OpenAI में अंतरिम CEO बने एम्मेट शियर
उधर, ट्विच के पूर्व CEO एम्मेट शियर OpenAI में अंतरिम CEO की जिम्मेदारी संभालेंगे। ऑल्टमैन को हटाने के बाद मीरा मुराती को यह जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन अब उन्हें इस पद से हटा दिया गया है। रविवार रात को इसे लेकर कंपनी स्टाफ को एक इंटरनल मेमो जारी किया गया।

इसमें बोर्ड डायरेक्टर एडम डी एंजेलो, हेलेन टोनर, इल्या सुतस्केवर और ताशा मैककौली के साइन हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स ने इस मेमो को देखा है। मेमो में कहा- ‘OpenAI के मिशन को आगे बढ़ाने का एकमात्र रास्ता ऑल्टमैन को हटाना था और बोर्ड दृढ़ता से अपने फैसले पर कायम है।’

एम्मेट शियर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ट्विच के को-फाउंडर हैं

  • 1983 में जन्मे एम्मेट शियर एक अमेरिकी हैं। शियर ने 2005 में येल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया था।
  • शियर ने 2003 में लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ट्विच बनाया था और अगस्त 2011 में इस कंपनी के CEO बने थे।
  • 2014 में अमेजन ने करीब 8 हजार करोड़ रुपए में ट्विच खरीद लिया। मार्च 2023 में शियर ने CEO पद से इस्तीफा दे दिया।

    सैम ऑल्टमैन को कंपनी हेडक्वार्टर बुलाया गया था
    OpenAI के CEO रहे सैम ऑल्टमैन और पूर्व प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन को रविवार को कंपनी के सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय में बुलाया गया था। मीरा मुराती और लीडरशिप टीम ने आगे की चर्चा के लिए उन्हें आमंत्रित किया था। ऑल्टमैन ने भी OpenAI गेस्ट बैज पहने हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की थी और कैप्शन दिया: पहली और आखिरी बार मैंने इनमें से एक को पहना है।
  • ऑल्टमैन की वापसी के लिए बोर्ड पर दबाव डाल रहे इन्वेस्टर्स
  • ऑल्टमैन को शुक्रवार 17 नवंबर को अचानक हटा दिया गया था। इसके बाद OpenAI के बोर्ड को काफी विरोध का सामना करना पड़ा। कंपनी के कुछ इन्वेस्टर्स और एम्प्लॉइज ऑल्टमैन की वापसी के लिए बोर्ड पर दबाव डाल रहे थे। OpenAI का सबसे बड़ा इन्वेस्टर माइक्रोसॉफ्ट है।

  • को-फाउंडर ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी दिया था इस्तीफा
  • सैम ऑल्टमैन के निकाले जाने के बाद कंपनी के को-फाउंडर ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी इस्तीफा दे दिया था। दोनों मिलकर एक कंपनी शुरू करने के लिए दोस्तों और निवेशकों से बात कर रहे हैं। इससे पहले ग्रेग ने ऑल्टमैन के निकाले जाने को लेकर हैरानी जताई थी। उन्होंने X पर लिखा था…
  • बोर्ड ने आज जो किया उससे सैम और मैं हैरान और दुखी हैं।
  • सबसे पहले उन सभी लोगों को धन्यवाद जिनके साथ हमने OpenAI में काम किया है। हमारे कस्टमर्स, हमारे इन्वेस्टर्स और उन सभी को धन्यवाद जो हम तक पहुंच रहे हैं।
  • हम अभी भी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वास्तव में क्या हुआ है।
  • वो बातें जो हम जानते हैं:
  • – कल रात, सैम को इल्या से एक टेक्स्ट मिला जिसमें शुक्रवार को दोपहर में बात करने के लिए कहा गया। सैम गूगल मीट में शामिल हुए और ग्रेग यानी मुझे छोड़कर पूरा बोर्ड वहां मौजूद था। इल्या ने सैम को बताया कि उन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है और यह खबर जल्द ही बाहर आने वाली है।
  • – दोपहर 12:19 बजे, मुझे इल्या से एक टेक्स्ट मिला जिसमें तुरंत कॉल करने के लिए कहा गया था। दोपहर 12:23 बजे इल्या ने गूगल मीट लिंक भेजा। बताया गया कि मुझे बोर्ड से हटाया जा रहा है, लेकिन कंपनी से निकाला नहीं जा रहा है। सैम को निकाल दिया गया था। लगभग उसी समय, OpenAI ने एक ब्लॉग पोस्ट पब्लिश किया।
  • – जहां तक ​​हम जानते हैं, मैनेजमेंट टीम को इसके बारे में तुरंत ही बता दिया गया था। मीरा को भी एक रात पहले ही इस बारे में पता चल गया था।
  • कृपया चिंतित होने में समय बर्बाद न करें। हम ठीक हो जाएंगे। बड़ी चीजें जल्द ही आ रही हैं।
  • मीरा मुराती को मिली थी CEO की जिम्मेदारी
  • सैम ऑल्टमैन को हटाने के बाद कंपनी के बोर्ड ने चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) मीरा मुराती को अंतरिम CEO की जिम्मेदारी दी थी। बोर्ड ने बताया था कि कंपनी परमानेंट CEO की सर्च भी जारी रखेगी।
  • अल्बानिया में जन्मी मीरा मुराती ने कनाडा से पढ़ाई की है। 34 साल की मुराती मैकेनिकल इंजीनियर हैं। उन्होंने डार्टमाउथ कॉलेज में ग्रैजुएशन के दौरान हाइब्रिड रेसकार बनाई थी। स्कूल में रहते हुए, उन्होंने गोल्डमैन सैच में इंटर्नशिप की थी।
  • टेस्ला में काम करने के बाद वह 2018 में ओपनएआई में शामिल हुईं। टेस्ला में उन्होंने मॉडल एक्स कार के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। टेस्ला में उन्होंने सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर के रूप में तीन साल बिताए। यही से उन्हें AI फील्ड में जाने की इंस्पिरेशन मिली।
  • OpenAI ने उन्हें एप्लाइड A.I एंड पार्टनरशिप्स की वाइस प्रेसिडेंट के रूप में नियुक्त किया था। उस समय, कंपनी एक नॉन-प्रॉफिटेबल ऑर्गनाइजेशन थी। बाद में इसने खुद को प्रॉफिट कंपनी के रूप में रीस्ट्रक्चर किया ताकि फंड जुटा सके और AI प्रोडक्ट बना सके।
  • मीरा मुराती ने चैटजीपीटी और DALL-E जैसे क्रांतिकारी उत्पादों के विकास में पर्दे के पीछे काम किया है। पिछले साल उन्हें चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर यानी CTO बनाया गया था। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि इंजीनियर तय समय पर चैटजीपीटी के वर्जन डेवलप करें।
  • ChatGPT को बनाने वाली कंपनी है OpenAI…
  • इस कंपनी के 7 को-फाउंडर्स हैं-
  • सैम ऑल्टमैन: आंत्रप्रेन्योर हैं। OpenAI से पहले स्टार्ट-अप्स की फंडिंग करने वाले ग्रुप वाई-कॉम्बिनेटर के प्रेसिडेंट थे। फिर OpenAI के CEO बने।
  • इल्या सेत्सकेवर: OpenAI के चीफ साइंटिस्ट हैं।
  • ग्रेग ब्रॉकमैन: OpenAI के प्रेसिडेंट हैं।
  • वॉजियेक जोरेम्बा: OpenAI में कोडेक्स और लैंग्वैच रिसर्च टीम्स के हेड हैं।
  • एलन मस्क: OpenAI में निवेश किया है।
  • जॉन शुल्मैन: AI रिसर्च साइंटिस्ट हैं।
  • आन्द्रेज कारपेथी: रिसर्च साइंटिस्ट हैं।
  • इन सब लोगों में सैम ऑल्टमैन की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस रिसर्च की डिजाइन करने वाले वही हैं। यानी उन्होंने ही तय किया कि AI से जुड़ी ये रिसर्च किस तरह से की जाएगी और क्या बनेगा।
  • 2022 में ChatGPT को पब्लिकली अनवील किया था
  • OpenAI ने नवंबर 2022 में दुनिया के लिए ChatGPT अनवील किया था। इस AI टूल ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की है। म्यूजिक और पोएट्री लिखने से लेकर निबंध लिखने तक, ChatGPT बहुत सारे काम कर सकता है। यह एक कन्वर्सेशनल AI है। एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जो आपको इंसानों की तरह जवाब देता है।
  • OpenAI में माइक्रोसॉफ्ट जैसी बिग टेक कंपनी ने 30 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश कर रखा है। कंपनी ने अपने सर्च इंजन ‘बिंग’ में भी ChatGPT को इंटीग्रेट किया है।
  • और भी कई कंपनियां ChatGPT का इस्तेमाल करने के लिए आतुर हैं। ऐसे में AI बेस्ड इस चैटबॉट का इस्तेमाल आने वाले दिनों में कहीं ज्यादा फैलने की उम्मीद है।
  • आलोचकों का कहना है कि AI का बढ़ता इस्तेमाल लोगों के लिए मुश्किलें पैदा करेगा। नौकरियां खत्म होंगी, लोगों की इस पर निर्भरता बढ़ती जाएगी और शायद एक दिन ऐसा भी आए कि इंसान सोचने का काम पूरी तरह AI पर छोड़ दे।
  • सैम ऑल्टमैन इस खतरे को नकारते नहीं हैं। हालांकि, वो कहते हैं कि इंसानी दिमाग की जरूरत ही न पड़े ऐसी दुनिया की कल्पना मुश्किल है।

  • ChatGPT पर आप किस तरह के सवाल पूछ सकते हैं?
  • इससे आप कोई भी सवाल पूछ सकते हैं। यानी ईमेल लिखने से लेकर CV तक आप इससे बनवा सकते हैं। रील या अपनी वीडियो कैसे वायरल करना है, इसका भी जवाब ChatGPT देता है। वाइफ को क्या गिफ्ट दें, इस पर भी ChatGPT आपको सुझाव देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *