रायगढ़ में महिला के सती होने की खबर : बेटा बोला-मां कहती थी उनके साथ चली जाऊंगी; फॉरेंसिक टीम ने लिए अस्थियों के सैंपल….!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पति के दाह संस्कार के बाद पत्नी लापता है। उसका चश्मा, साड़ी और चप्पल चिता के पास ही मिले हैं। इसके बाद महिला के बेटे का कहना है कि उसकी मां पिता के साथ चिता में जलकर सती हो गई है। मामला चक्रधर थाना क्षेत्र का है। सूचना मिलने के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। टीम ने चिता से अस्थियों के सैंपल लिए हैं। हालांकि अभी पता नहीं चल सका है कि अस्थियां एक व्यक्ति की हैं या दो की। फिलहाल पुलिस महिला की गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

जयदेव गुप्ता की कैंसर की वजह से हुई मौत

चिटकाकानी में रहने वाले जयदेव गुप्ता (65) की कैंसर की वजह से रविवार को मौत हो गई। इसके बाद शाम करीब 5 बजे उनके शव का अंतिम संस्कार किया गया। रात करीब 11 बजे परिजनों ने देखा तो जयदेव की पत्नी गुलापी गुप्ता (57) घर से गायब थीं।

इस पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। काफी ढूंढने के बाद परिजन आशंका के चलते श्मशान घाट पर पहुंचे। वहां जयदेव की चिता के पास ही गुलापी का सामान पड़ा हुआ था। ऐसे में परिजनों का कहना है कि महिला की पति की चिता में जल कर मौत हुई है।

गांव भर से पूछताछ
बताया जा रहा है कि पुलिस इस मामले में परिजनों से लेकर गांव भर के कई लोगों से पूछताछ कर बयान ले रही है। रात 11 बजे के बाद किसी ने महिला को नहीं देखा। ऐसे में कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं।

  1. पांच घंटे पहले जली चिता में कोई लेटे तो क्या किसी की मौत हो सकती है?
  2. चिता में लेटने के लिए चप्पल, साड़ी एक जगह क्यों छोड़ी गई?
  3. रात में घर से निकलते और मुक्तिधाम तक जाते क्या किसी ने नहीं देखा?

बेटा बोला- रात में घर से निकल गई मां

जयदेव गुप्ता के बेटे सुशील गुप्ता ने बताया कि पापा कैंसर से पीड़ित थे। मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे। सोमवार को उनकी जान चली गई। पिता का अंतिम संस्कार शाम को किया गया। इसके बाद मां रात में घर से बिना किसी को कुछ बताए कहीं चली गई। आसपास तालाश की गई, लेकिन वह नहीं मिली। बाद में पिता के चिता के पास जाकर देखा तो उनकी साड़ी, चश्मा और चप्पल मिली है।

मौत जलने से या कोई अन्य कारण
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि विशेष फॉरेंसिंक और मेडिकल टीम की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। सभी परिवार वालों का बयान लिया जा रहा है। किसी व्यक्ति ने 11 बजे के बाद महिला को नहीं देखा है। महिला की मौत जलने से हुई है या अन्य कोई कारण है इसकी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *