बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुरू की ‘मानसून धमाका’ डिपॉजिट स्कीम:333 और 399 दिन के लिए करना होगा निवेश, सालाना 7.75% तक ब्याज मिलेगा

Spread the love

नई दिल्ली। बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने ‘मानसून धमाका’ नाम से दो नई डिपॉजिट स्कीम शुरू की है। इस स्कीम के तहत 333 दिनों के लिए FD कराने पर 7.15% सालाना ब्याज दिया जाएगा। वहीं सीनियर सिटीजन को सालाना 7.65% के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा। वहीं 399 दिनों के लिए FD कराने पर 7.25% सालाना ब्याज दिया जाएगा। वहीं सीनियर सिटीजन को सालाना 7.75% के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र भी ऑफर कर रहा चार स्पेशल स्कीम
बैंक ऑफ महाराष्ट्र अलग- अलग अवधियों के लिए चार स्पेशल डिपॉजिट स्कीम शुरू की हैं। इसमें 200 दिन, 400 दिन, 666 दिन और 777 दिन की FD में निवेश करना होगा। 200-दिन की जमा के लिए ब्याज 6.9%, 400-दिन की जमा के लिए ब्याज दर 7.10%, 666-दिन की डिपॉजिट के लिए 7.15% और 777 दिन की डिपॉजिट के लिए ब्याज 7.25% है।

SBI ने ‘अमृत वृष्टि’ डिपॉजिट स्कीम शुरू की
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने भी ‘अमृत वृष्टि’ नाम से नई डिपॉजिट स्कीम शुरू की है। इस स्कीम के तहत 444 दिनों के लिए FD कराने पर 7.25% सालाना ब्याज दिया जाएगा। वहीं सीनियर सिटीजन को सालाना 7.75% के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा।

अमृत कलश स्कीम भी चला रहा SBI
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) भी स्पेशल फिक्स डिपॉजिट (FD) स्कीम अमृत कलश चला रहा हे। इस स्कीम के तहत सीनियर सिटिजन्स को FD पर 7.60% और अन्य को 7.10% सालाना ब्याज दिया जा रहा है।

इस फिक्स डिपॉजिट स्कीम में 400 दिन के लिए निवेश करना होता है। इसमें अधिकतम 2 करोड़ रुपए की FD करा सकते हैं। अमृत कलश स्कीम के तहत आपको ब्याज का भुगतान प्रति महीना, प्रति तिमाही और हर छमाही किया जाता है। आप अपनी सुविधा के अनुसार FD ब्याज का पेमेंट तय कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *