राजधानी रायपुर में बदमाश ने जेल से छूटने के बाद एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया। बदमाश घायल व्यक्ति की बेटी से छेड़छाड़ के मामले में जेल गया था। जमानत में बाहर आने के बाद वह लड़की के पिता से केस वापस लेने के लिए लगातार दबाव बना रहा था।शनिवार को आरोपी ने लड़की के पिता पर चाकू से हमला कर दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
जेल से जमानत पर बाहर आया था
रायपुर की एक कॉलोनी में कुछ महीने पहले एक युवती से ख़िर सिंधु नाम के बदमाश ने छेड़छाड़ की थी। घटना के बाद युवती और उसके परिजनों ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी ख़िर सिंधु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी इस हफ्ते ही जेल से जमानत पर बाहर आया था। जेल से बाहर आने के बाद वह वापस युवती के घर पहुंच गया।
पिता किराने का सामान खरीदने जा रहे थे
शनिवार को युवती के पिता किराने का सामान खरीदने दुकान जा रहे थे। इस दौरान आरोपी ने उन्हें बीच सड़क में रोक लिया। उसने फिर एक बार केस वापस लेने के लिए धमकी दी। पीड़ित ने ऐसा करने से मना कर दिया। तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू निकालकर उसके जांघ पर वार कर दिया।
हमले के बाद आरोपी फरार
इस हमले से युवती का पिता बुरी तरह घायल हो गया। उसे लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। फिलहाल, टिकरापारा पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।