दुर्ग – राष्ट्रीय मास्टर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता पावर लिफ्टिंग इंडिया एवं मध्यप्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 21 से 26 जुलाई तक इंदौर में आयोजित की गई है। जिसमें दुर्ग जिले के श्री नश्कर टंडन (अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टर, भारतीय टीम प्रशिक्षक, शहीद विनोद चौबे अवाडी छः ग: शासन, राष्ट्रीय निर्णायक एवं जिला सचिव) का चयन किया गया है। श्री टंडन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अधिनस्थ सीएचसी रिसाली में सहायक ग्रेड 2 के पद पर कार्यरत हैं। नश्कर टंडन का चयन विगत दिनों बीआईटी कालेज दुर्ग में आयोजित 27 वी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया।
वर्तमान में नश्कर टंडन नियमित रूप से प्रतिदिन 3 घंटे अभ्यास कर रहे हैं। विदित हो कि इसके पूर्व भी श्री टंडन ने अनेकों राष्ट्रीय प्रतियोगिता मध्यप्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, जम्मू, मुंबई, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, भुवनेश्वर, आसाम, पश्चिम बंगाल, आंधप्रदेश, केरल, तामिलनाडु और अन्य राज्यों में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व कर पदक प्राप्त किया है। श्री टंडन के चयन होने पर विभागाप्रमुख डॉ मनोज दानी (सीएमएचओ दुर्ग), डा.आर.के. खण्डेलवाल (नोडल अधिकारी), डा. बंजारे (बीएमओ निकुम), डा. सीबीएस बंजारे (जिला मलेरिया अधिकारी), डा. पुष्पा अंजू क्लाइमेक्स (पीएचसी कोहका प्रभारी), डा देवेन्द्र बेलचंदन, डा. राजकुमार नायक, श्री ओपी शर्मा, श्री लक्ष्मी कांत पोरडीवार, श्री प्रमेश पाल, श्री सत्येन्द्र गुप्ता, श्री सयैद असलम, श्री कृष्णा साहू (अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टर, विक्रम, गुडांधूर, वीर हनुमान सिंह अवाडी), मितानिन संघ भुनेश्वरी वर्मा, सुहाना खान, गायत्री साहू, छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ उत्कल समाज, खेल एवं युवा कल्याण, एवं खेल प्रेमियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।उपरोक्त जानकारी जिला मिडिया संघ के गजेन्द्र गुप्ता ने दी।