रकम दोगुनी करने का झांसा देकर की लाखों की ठगी : शराब कारोबार में इनवेस्ट करने के नाम पर पिता पुत्र ने ठगे 42 लाख रुपए…!!

Spread the love

भिलाई सेक्टर 2 निवासी शशिधर कुमार पाण्डेय के साथ भोपाल के रहने वाले सतीश और सचिन शुक्ला नाम के बाप बेटों ने 42 लाख रुपए की ठगी की है। उन दोनों ने शशिधर को उसकी रकम शराब कारोबार में लगाकर दोगुनी करने का लालच दिया। जब उन्होंने मूलधन भी नहीं लौटाया तो शशिधन ने भिलाई नगर थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया है।

भिलाई नगर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने बताया कि शशिधर कुमार पाण्डेय ने एस. 379 नेहरु नगर हुजूर, सीसीटी नगर भोपाल मध्य प्रदेश के निवासी सतीश शुक्ला और सचिन शुक्ला के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया है। उसने बताया कि दोनो आपस में पिता पुत्र हैं। उनको वो पहले से जानता है। उन लोगों ने उसे बताया था कि वो लोग पहले गाड़ी चलाते थे, लेकिन जब से शराब व्यापार में पैसा लगाया है करोड़ों का मुनाफ कमा रहे हैं।

शशिधर ने भी जल्द मुनाफा कमाने का लालच दिखाया। इस पर उन्होंने उसे ऑफर दिया कि यदि वो उनके शराब कारोबार में पैसा लगाएगा तो उसकी रकम एक साल के अंदर दोगुनी हो जाएगी। शशिधर दोनों के झांसे में आ गया और उसने उन्हें 2 लाख रुप नगद और 39,99,000 एकांउट सहित कुल 42 लाख रुपए दे दिया।

रीवां जिले में हुई थी पहली मुलाकात

शशिधर ने बताया कि उसने अपने मित्र चंद्रमणी सोनी के साथ सतीश शुक्ल के साथ पहली मुलाकात रीवा मध्यप्रदेश में की थी। सतीश शुक्ला ने मुलाकात के दौरान वो शराब का बड़ा व्यापारी है। पहले एक छोटा सा ड्रायवर था। सोम कंपनी (शराब की कंपनी) के साथ उसने शराब का व्यापार शुरू किया। आज वो तीस से चालीस करोड मालिक है। उसने कहा कि अगर वो उसे पैसा देता है तो वो उसे उसके पैसे डबल करके देगा। देखते ही देखते आप भी करोडपति बन जायेंगे।

भिलाई बुलाकर दिया पैसा

शशिधर सतीश शुक्ला के लालच और झूठ, फरेब में फंस चुका था। उसने उनसे कहा कि वो रीवां अपने गांव घूमने आया था। आप मिलाई आओगे तो में आपको पैसा दे दूंगा। सतीश शुक्ला ने उन्हें एक व्यापारी एग्रीमेट बनाकर देने को भी कहा। इसके बाद सतीश शुक्ला फरवरी 2022 में भिलाई आया। उसने शशिधर को फोन किया कि वो सेक्टर-06 सिविक सेंटर में उनका इंतजार कर रहा है। शशिधर दो लाख रुपए कैश लेकर सिविक सेंटर गया और चंद्रमणी सोनी और प्रवीण गुप्ता के सामने उसे रुपए दे दिया। इस तरह धीऱे धीरे उसने ठग को 4199000 रुपये दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *