छत्तीसगढ़ में नोरा की तरह ब्रेस्ट-हिप चाहती हैं लड़कियां:5 साल में 500% पहुंची कॉस्मेटिक सर्जरी; 200 तस्वीरें लेकर आई छात्रा बोली-ऐश्वर्या सा दिखना है…!!

Spread the love

‘मैं पिछले 2-3 सालों से मुंबई में मॉडलिंग कर रही हूं। इस बीच मैंने कुछ डेली सोप और OTT प्लेटफॉर्म में भी काम किया है। हमें काम एजेंसी के जरिए मिलता है। जो एजेंसी मुझे काम दे रही थी, उनकी डिमांड है कि बॉडी शेप में हो, लिप आकर्षक हो, जौ लाइन और फीचर शार्प हों। मुझे भी ये लगता है कि समय के साथ खुद में इस तरह का बदलाव होना चाहिए।’ यह कहना है, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रहने वाली 26 साल की मेघना (बदला हुआ नाम) का। मेघना इन दिनों मुंबई में काम कर ही हैं, जो कम्प्लीट मेकओवर कराने रायपुर के सर्जन के पास पहुंची थी। ज्यादा आकर्षक दिखने की चाहत के साथ मेघना को इस बात का डर है कि ट्रेंड की मुताबिक अगर फेस और बॉडी का मेक-ओवर नहीं हुआ तो उन्हें आगे काम मिलना बंद हो जाएगा।

अकेले मेघना ही ऐसी नहीं हैं। मेट्रो सिटीज की तरह छत्तीसगढ़ में आम लोगों, छात्राओं, खासकर मिडिल क्लास में कॉस्मेटिक सर्जरी का ट्रेंड इन दिनों बढ़ा है। ज्यादातर लोग ऐसे है, जो फिल्म स्टार से प्रभावित होकर सर्जरी करा रहे हैं। प्रदेश में हर महीने कॉस्मेटिक सर्जरी कराने वालों की संख्या 250 से 300 तक पहुंच गई है। जबकि 5 साल पहले तक ये आंकड़ा केवल 50-60 लोगों का ही था।

प्रियंका और एश्वर्या की जगह नोरा फतेही का ट्रेंड

बॉडी शेप के साथ ही लिपोसक्शन सर्जरी, लिप सर्जरी और राइनोप्लास्टी (नाक का शेप) कराने वालों की तादाद भी काफी है। हिप ऑग्मेंटेशन और फेस सर्जरी का भी ट्रेंड देखने को मिल रहा है। खूबसूरत दिखने के लिए पहले केवल हाई सोसाइटी के ही लोग कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लेते थे, लेकिन अब हर वर्ग से काफी लोग पहुंच रहे हैं।

रायपुर के कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. सुनील कालडा बताते हैं कि, कुछ साल पहले तक ऐश्वर्या राय और प्रियंका चोपड़ा की तस्वीरें लेकर लोग उनकी तरह दिखने की चाह में कॉस्मेटिक सर्जरी कराने आते थे। अब ट्रेंड में नोरा फतेही हैं। उनकी तरह बॉडी शेप और फीचर्स की डिमांड बढ़ी है।

सर्जरी से पहले ऐसे लोगों की काउंसिलिंग जरूरी

डॉ. कालडा बताते हैं किएक्टर-एक्ट्रेस की तरह लुक की डिमांड लेकर आने वाले लोगों की सर्जरी से ज्यादा समय उनके काउंसिलिंग में लगता है। पहले ऐसे लोगों की ओवर-ऑल बॉडी और फेस ऑब्जर्वेशन किया जाता है। इसमें देखते हैं कि, उनकी डिमांड, उन पर सूट करेगी या नहीं। फिल्म एक्ट्रेस की तरह दिखने की डिमांड करने वाले कई लोगों की उन्होंने सर्जरी की है। इनमें ब्रेस्ट, नोज, लिप, हिप और जौ लाइन की सर्जरी सबसे ज्यादा डिमांड होती है।

कॉस्मेटिक सर्जरी के लिए सरकारी की जगह निजी अस्पताल

प्रदेश में कॉस्मेटिक सर्जरी के लिए जाने वालों की संख्या सरकारी की जगह निजी अस्पतालों में ज्यादा है। जबकि प्लास्टिक सर्जरी के लिए सरकारी अस्पतालों में लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। रायपुर के डीकेएस अस्पताल में डिपार्टमेंट ऑफ बर्न्स एंड प्लास्टिक सर्जरी के एचओडी डॉ. दक्षेश शाह ने बताया कि, कॉस्मेटिक सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी का ही पार्ट होता है।

विशेष रूप से कॉस्मेटिक सर्जरी पूरी तरह से शरीर के किसी अंग के सौंदर्य पर आधारित होती है। इनमें अंगों को मनचाहा आकार देना शामिल है। जबकि प्लास्टिक सर्जरी में किसी दुर्घटना या चोट की वजह से बिगड़े अंगों को ठीक करने के लिए की जाती है। ऐसी सर्जरी कई चरणों में होती है।

नोरा फतेही ने खारिज की थी सर्जरी की खबरें

भले कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर नोरा फतेही कई बार ट्रोल हुई हों, लेकिन कुछ महीने पहले ही उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में सर्जरी को अफवाह बताया था। उन्होंने कहा था कि दुर्भाग्य से ऐसी चीजें हैं, जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती हैं। वे बस सोशल मीडिया एल्गोरिदम गेम खेल रहे हैं। उन्होंने कहा था कि मुझे एक अच्छी बॉडी मिली है और उन्हें अपनी खूबियों पर गर्व है। मुझे इससे कोई शर्म नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *