4 दिन से लगातार बारिश, दुर्ग में येलो अलर्ट जारी : दिन में तेज धूप और शाम को बरसात, अबतक औसत से 51% कम बरसे बदरा….!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अभी औसत से 51 प्रतिशत कम बारिश हुई है, लेकिन आने वाले दिनों में जिले में अच्छी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने दुर्ग सहित उसके आसपास के जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है। शनिवार 20 जुलाई को भी यहां सुबह से तेज धूप निकली थी। दुर्ग जिले में पिछले 3-4 दिन से लगातार बारिश हो रही है। दिन में तेज धूप निकलती है तो वहीं शाम 4 बजे के बाद से बादल छाने लगते हैं। इसके साथ ही बारिश भी शुरू हो जाती है। दुर्ग जिले में इस समय खंड वर्षा हो रही है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

औसत से 51 प्रतिशत कम बारिश हुई

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अभी औसत से 51 प्रतिशत कम बारिश हुई है, लेकिन आने वाले दिनों में जिले में अच्छी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने दुर्ग सहित उसके आसपास के जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है। शनिवार 20 जुलाई को भी यहां सुबह से तेज धूप निकली थी।

दोपहर दो से तीन बजे तक धूप इतनी तेज थी कि लोगों को गर्मी और उमस ने बेहाल कर दिया था। शाम होती ठंडी हवा चलने और बादल छाने लगे। वहीं शाम को 6 बजे एक घंटे के लिए तेज बारिश हुई। इससे पूरा शहर तरबतर हो गया। इसके बाद रिमझिम बारिश और बूंदाबांदी का सिलसिला पूरी रात चलता रहा। मौसम का तापमान भी कम हुआ और लोगों को गर्मी से राहत मिली।

बारिश ने उमस से थोड़ी रात पहुंचाई

दिन में हवा बंद होने और तेज धूप निकलने से जहां काफी गर्मी और उमस बढ़ गई थी वो दो से तीन घंटे की बारिश ने कुछ कम कर दिया। रात में उमस से बहुत अधिक तो नहीं, लेकिन थोड़ी राहत मिली।

गर्मी और उमस के चलते यहां का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य 1.4 डिग्री अधिक था। न्यूनतम तापमान की बात करें तो ये 22.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य 2 डिग्री अधिक रहा।

दुर्ग जिले में येलो अलर्ट

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि दुर्ग सहित प्रदेश में रायपुर, गरियाबंद, बलौदाबाजार, धमतरी, महासमुंद, बालोद, खैरागढ़, राजनांदगांव, मोहला मानपुर सहित बस्तर और सुकमा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान यहां एक दो स्थानों में भारी बारिश होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *