विकास दिव्यकीर्ति ने कहा- नरेंद्र मोदी ने संघर्ष कर पाया यह मुकाम

Spread the love

नई दिल्ली। शिक्षक, लेखक और दृष्टि आईएएस के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति ने न्यूज एजेंसी एएनआई के पॉडकास्ट में भारतीय राजनीति पर खुलकर बात की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी संघर्ष के बाद इस मुकाम तक पहुंचे हैं। वह एक जमीनी नेता हैं। वह राहुल गांधी व योगी आदित्यनाथ में 2034 तक पीएम बनने की क्षमता देखते हैं। विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि राहुल गांधी से मुझे ठीक-ठाक है। अभी राहुल गांधी और योगी आदित्यनाथ की उम्र लगभग समान है। मुझे लगता है कि आने वाले 10-15 साल में इन दोनों को अलग-अलग टर्म में पीएम बनता देख सकते हैं। मेरा मानना है कि देश में ऐसे कम ही नेता हैं, जो 10-15 साल बाद होंगे और जिनकी परफॉर्मेंस अच्छी चल रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का इस बार के रिजल्ट से आत्मविश्वास बढ़ा होगा। जनता ने उनको अब गंभीर नेता मानना शुरू कर दिया है। वह इसी ट्रेक पर चलते हैं, तो 2034 तक तो पीएम बन सकते हैं। यह भी हो सकता है कि वह 2029 में ही बन जाएं।

सीएम योगी के आने के बाद कम हुई गुंडागर्दी

उन्होंने कहा कि मैंने उत्तर प्रदेश के बारे में मैंने लड़कियों से पूछा है, तो उन्होंने कहा कि उनको अब शाम के समय निकलने में डर नहीं लगता है। मैं कोचिंग इंस्टीट्यूट खोलने के लिए इलाहाबाद गया था, तो वहां की गुंडागर्दी की चर्चा बहुत थी। कोचिंग इंस्टीट्यूट पर बम व पेट्रोल बम मारने की बात होती थी, लेकिन योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद से सब कुछ बदल गया। अभी तक एक भी इस तरह की घटना नहीं हुई। मैंने यह जानने की कोशिश की तब पता चला कि अब इस तरह की घटनाएं किसी के भी साथ नहीं होती हैं। योगी आदित्यनाथ के आने के बाद से विकास हुआ है। सड़कें अच्छी हुई हैं। एक्सप्रेस बने हैं।

संघर्ष कर बना है ब्रांड मोदी

विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि ब्रांड मोदी संघर्ष कर बना है। इसमें वह व्यक्ति है, जिसने रेल के डिब्बों में जाकर चाय बेची है। दिव्यकीर्ति ने कहा कि उन्होंने (पीएम मोदी) बचपन में इतना संघर्ष किया है। इससे यह पता चलता है कि इस आदमी को थाली में परोसकर कुछ नहीं मिला है। इसने संघर्ष कर सबकुछ हासिल किया है। यह जमीन से उठा हुआ नेता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *