भिलाई। नगर पालिका निगम भिलाई के सभागार में दुर्ग जिले में वायु की गुणवत्ता को बेहतर करने के संबंध में भोपाल से आए पर्यावरण अधिकारी डॉ. वाय के सक्सेना द्वारा बैठक ली गई। इसमें आयुक्त नगर निगम भिलाई, दुर्ग, रिसाली एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी जामुल, उतई, कुम्हारी, आईआईटी विभाग के प्रोफेसर, परिवहन एवं पर्यावरण विभाग के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। नगरीय निकाय क्षेत्रों में वायु की गुणवत्ता शासन के मानक अनुसार कैसे सुधारी जाए, इस पर विस्तृत चर्चा की गई।
डॉ. सक्सेना ने बताया कि वायु प्रदुषण को रोकने के लिए अधिकतम पेड़ पौधे लगाए जाए, रोड के किनारे के धुल के कण को रोकने के लिए पेवर ब्लॉक लगाएं। फैक्ट्रियों से होने वाले प्रदुषण को रोकने के लिए मापक यंत्र लगाया जाए। प्रदुषण फैलाने वाले इंडस्ट्री पर रोक लगाई जाए। सभी निकाय को वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए नियमों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए। डॉ. सक्सेना ने बताया कि वायु गुणवत्ता खराब होने से स्वास्थ्य के उपर बहुत विपरित प्रभाव पड़ रहा है। विभिन्न प्रकार की बिमारियां वायु प्रदुषण के कारण हो रही है। हम केंद्र सरकार द्वारा दिए दिशानिर्देशों के अनुसार कार्य करना होगा। प्रमुख रूप से इंड्रस्टियों से होने वाले प्रदुषण, गाड़ियों से निकलने वाले घुएं, सड़क का डस्ट, सॉलिड वेस्ट, ध्वनि प्रदुषण आदि से वायु गुणवत्ता स्वास्थ्य मानक से कम हो रही है। जिसे रोकने के लिए हमें कड़ाई से पालन करना होगा।