रायपुर। के डोमिनोज पिज्जा स्टोर में लॉकर तोड़कर चोरी हो गई है। स्टोर के पूर्व कर्मचारी ने इस वारदात को अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दिया है। आरोपियों में से एक नाबालिग है। इन्होंने स्टोर के अंदर घुसकर लॉकर तोड़कर उसमें रखे कैश 1 लाख 32 हजार रुपए को पार कर दिया था। मामले में आजाद चौक पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए एक नाबालिग, एक पूर्व कर्मचारी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दिग्विजय यादव ने आजाद चौक थाने में 15 जुलाई को FIR दर्ज करवाई। उसने बताया कि वह लाखे नगर चौक स्थित डोमिनोज पिज्जा में मैनेजर के पद पर काम करता है। 15 जुलाई को सुबह जब वह स्टोर में पहुंचा। अंदर केबिन में लाकर का ताला टूटा हुआ था। लॉकर में रखें करीब 1 लाख 32 हजार रुपए गायब थे।
रेनकोट पहने नजर आए चोर
डोमिनोज स्टोर का CCTV फुटेज को चेक किया गया तो चोर उसमें 1 चोर रेनकोट पहने नजर आया। चोरों ने दुकान के अंदर घुसकर लॉकर तोड़कर पैसों की चोरी कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने पिज़्ज़ा शॉप में काम करने वाले सभी कर्मचारी से पूछताछ किया। इसके अलावा पुराने कर्मचारियों से भी पूछताछ किया गया।
नौकरी छोड़ने के बाद पैसों की जरूरत पड़ी
पुलिस को पिज्जा शॉप में काम कर चुके एक कर्मचारी पंकज खादीपूरे पर शक हुआ। पंकज यहां पर काम करता था। उसे पैसे रखने के लॉकर से लेकर सीसीटीवी कैमरों की जानकारी थी। स्टोर में झगड़े के बाद उसने नौकरी छोड़ दी थी। जब उसे पैसों की जरूरत वापस पड़ी तो उसने अपने नाबालिग दोस्त और एक अन्य दोस्त अनिकेत कुमार सिंह के साथ मिलकर चोरी की।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है। आरोपियों के पास से चोरी में इस्तेमाल की गई दो बाइक समेत 11 हजार रुपए कैश मिले हैं।