कुपवाड़ा । उत्तरी कश्मीर स्थित सीमा पर हुए पाकिस्तानी सेना के हमले को भारतीय सुरक्षाबलों ने विफल करते हुए एक आतंकी को ढेर कर दिया है। यह हमला एलओसी पर मच्छल (कुपवाड़ा) सेक्टर पाकिस्तानी सेना की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) द्वारा किया गया था। मारे गए आतंकी के पास से चीनी टाइप-56-1 असॉल्ट राइफल बरामद की गई है।
एक जवान शहीद
इस आतंकी हमले में एक मेजर सहित पांच जवान घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए श्रीनगर स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान एक जवान ने दम तोड़ दिया। फिलहाल चार अन्य घायलों का उपचार जारी है। बताया गया कि तड़के कुमकाड़ी अग्रिम चौकी पर तैनात भारतीय जवानों ने कुछ लोगों काे अपनी ओर आते देखा था। उन्हें जवानों ने ललकारा और आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन वे वापस भागने लगे और इसी दौरान बैट ने फायरिंग भी शुरू कर दी।