विश्व हेपेटाइटिस दिवस 2024: हेपेटाइटिस की बीमारी है खतरनाक, ये हैं लक्षण और बचाव के तरीके

Spread the love

हेपेटाइटिस की बीमारी लिवर को ख़राब करती है . ये बीमारी वायरल इन्फेक्शन के कारण होती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, 350 मिलियन से अधिक लोग इससे प्रभावित हैं .इससे होने वाले लिवर सिरोसिस और लिवर कैंसर जैसी बीमारियों से हर 30 सेकंड में कम से कम एक मरीज़ की मृत्यु हो जाती है. इस घातक बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए दुनियाभर में हर साल 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है. हेपेटाइटिस लिवर में होने वाली सूजन है. यह लिवर कैंसर जैसी जानलेवा समस्या में बदल सकती है. हेपेटाइटिस से बचाव के लिए इस बीमारी के प्रति जागरूक होना बहुत आवश्यक है. इसके शुरुआती चरणों में सामान्य लक्षण ही होते है. लेकिन बाद में ये ख़तरनाक बन जाती है. इस बीमारी से बचाव के लिए बचपन में ही हेपटाइटिस A और B की वैक्सीन दे दी जाती है, जिससे आगे हेपेटाइटिस के खतरे से बचाव होता है.

हेपेटाइटिस के प्रकार कितने हैं?

नारायणा हॉस्पिटल, जयपुर के सीनियर कंसल्टेंट – पेट एवं लिवर ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ. सुभाष मिश्रा ने कहा कि हेपेटाइटिस वायरस इस बीमारी का कारण है.ऑटोइम्यून रोग भी हेपेटाइटिस का कारण बन सकते हैं. हेपेटाइटिस ए और ई संक्रमित खान-पान से हो सकता है. हेपेटाइटिस बी और सी के लिए ब्लड ट्रांसफ्यूजन, सिमेन और किसी फ्लूइड का एक्सपोजर जिम्मेदार हो सकते हैं.

ये हैं लक्षण

– थकान – कम भूख लगना, – उल्टी आना – आंखें पीली पड़ जाना – यूरिन का रंग बदलना – पेट दर्द

हेपेटाइटिस से बचाव कैसे करें

– हेपेटाइटिस से बचाव के लिए खानपान का ध्यान रखें. – तले भुने और बाहर के प्रोसेस्ड खाने से दूरी बनाएं – तंबाकू, धूम्रपान और अल्कोहल का सेवन न करें – अत्यधिक दवाइयों का सेवन भी लिवर को नुकसान पहुंचा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *