नई दिल्ली। दिल्ली में एक IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक बारिश का पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत हो गई। इस हादसे के एक दिन बाद जब छात्रों का विरोध प्रदर्शन तेज हुआ तो दिल्ली नगर निगम (MCD) की आंखें खुली और पुराने राजिंदर नगर इलाके में जेसीबी लेकर पहुंच गए। इस दुखद हादसे के बाद पुराने राजिंदर नगर इलाके के 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया गया है। ये सभी नियमों का उल्लंघन करते पाए गए है। एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से दिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय ने जानकारी दी कि नगर निगम की एक टीम ने रविवार को इलाके के कई कोचिंग सेंटरों की जांच की। पता लगाया कि आखिर इस इलाके में ऐसे कितने कोचिंग सेंटर है जिनकी क्लासेस बेसमेंट में होती है। एमसीडी को ऐसे 13 सेंटर मिले जिन्हें अब सील कर दिया गया है।
इन 13 कोचिंग सेंटर पर MCD का एक्शन
- IAS गुरुकुल
- चहल एकडेमी
- प्लूटस एकडेमी
- साई ट्रेडिंग
- IAS सेतु
- टॉपर्स एकडेमी
- दैनिक संवाद
- सिविल डेली IAS
- कैरियर पावर
- 99 नोट्स
- विद्या गुरु
- गाइडेंस IAS
- ईजी फॉर IAS
क्या पूरी दिल्ली में होगी MCD की कार्रवाई?
दिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय ने एक्स पर जानकारी दी है कि इस दुखद घटना के बाद, एमसीडी ने राजेंद्र नगर में उन सभी कोचिंग सेंटरों को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जो बेसमेंट में नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। शैली ने संकेत दिया है कि जरूरत पड़ने पर एमसीडी का यह अभियान पूरी दिल्ली में चलाया जाएगा।