दुर्ग में 7 दिन की बारिश के बाद निकली धूप : 30 जुलाई से भारी बारिश की संभावना, खपरी जलाशय में 100 प्रतिशत भरा पानी…!!

Spread the love

दुर्ग जिले में एक सप्ताह से लगातार बारिश के बाद सावन के दूसरे सोमवार मौसम पूरी तरह से साफ रहा। वहीं सोमवार दोपहर में हल्की धूप भी देखने को मिली। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आने वाले दिनों में दुर्ग सहित प्रदेश के अधिकतर जिलों में और अधिक बारिश हो सकती है। भिलाई की बात करें तो यहां एक सप्ताह की बारिश के बाद हर जगह पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। सोमवार का दिन थोड़ा राहत वाला दिन रहा। बारिश ना होने से लोग मंदिरों में आसानी से पहुंचकर भोलेनाथ को जल चढ़ा सके। साथ ही साथ दिन भर मौसम खुला होने से लोग घरों से भी बाहर निकले।

लोगों का कहना है कि बारिश के चलते वो लोग जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकल रहे थे, लेकिन जैसे ही मौसम साफ हुआ वो लोग घर से बाहर ना सिर्फ घूमने निकले, बल्कि बाजार सामान भी लेने गए। मौसम विभाग रायपुर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 30 जुलाई से प्रदेश के अधिकतर जिलों में अधिक वर्षा होने की संभावना है।

30 जुलाई से प्रदेश के अधिकतर जिलों में अधिक वर्षा

वहीं एक दो जगहों पर अति बारिश भी हो सकती है। प्रदेश में अब तक मानसून सक्रिय होने की बात करें तो सबसे अधिक वर्षा दुर्ग के पड़ोसी जिले राजनांदगांव में देखने को मिली। यहां 8 सेमी. बारिश होना रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 30 जुलाई को दुर्ग सहित प्रदेश के अधिकतर स्थानों में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।

दुर्ग जिले का रहा सबसे कम तापमान

एक सप्ताह लगातार हुई बारिश के चलते सबसे कम तापमान वाले जिलों की बात करें तो उसमें दुर्ग जिला पहले स्थान पर है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में सबसे कम तापमान दुर्ग जिले में 18.6 डिग्री सेंटीग्रेट दर्ज किया गया।

वहीं सबसे अधिक तापमान वाले जिले की बात करें तो इसमें बलरामपुर जिले का नाम आता है। यहां 34.6 डिग्री सेंटीग्रेट तापमान दर्ज किया गया है। सोमवार को दुर्ग जिले के तापमान की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 26.8 और न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेंटीग्रेट दर्ज किया गया।

जिले में अब तक 351.9 मिली मीटर बारिश दर्ज

दुर्ग जिले में 1 जून से 29 जुलाई तक 351.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 589.7 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 231.5 मिमी बोरी तहसील में दर्ज की गई है।

इसके अलावा तहसील दुर्ग में 317.4 मिमी, तहसील धमधा में 252.3 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 315.4 मिमी और तहसील अहिवारा में 404.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 29 जुलाई को तहसील दुर्ग में 21.6 मिमी, धमधा तहसील में 11.1 मिमी, पाटन तहसील में 6.2 मिमी, बोरी तहसील में 12.0 मिमी, भिलाई-3 तहसील में 12.2 और अहिवारा तहसील में 12.7 वर्षा दर्ज की गई है।

जलाशयों का जल स्तर बढ़ा, खपरी फुल

दुर्ग जिले में पिछले सप्ताह भर से लगातार बारिश के चलते यहां के सभी जलाशयों में पानी भराव बढ़ रहा है। 110 वर्ष पुरानी मध्यम परियोजना खपरी जलाशय शत-प्रतिशत भर गया है। मोंगरा बैराज की बात करें तो यहां औसत से कम बारिश होने के चलते शिवनाथ नदी में महमरा एनीकट के ऊपर वर्तमान में 5.50 फीट पानी का बहाव है।

वर्तमान में मोंगरा बैराज में 4 हजार क्यूसेक पानी आ रहा है। तांदुला जल संसाधन संभाग के कार्यपालन अभियंता एसके पाण्डेय के अनुसार वर्तमान स्थिति में तांदुला जलाशय में 68 प्रतिशत, खरखरा जलाशय में 70 प्रतिशत, खपरी जलाशय में 100 प्रतिशत और गोंदली जलाशय में 36 प्रतिशत जल भराव हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *