दुर्ग जिले में 2 दिन की धूप से 10-11 डिग्री तक तापमान बढ़ गया था, लेकिन बुधवार को मौसम का मिजाज बदला और सुबह से रात तक रिमझिम बारिश हुई। गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली। मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 48 घंटों में दुर्ग, जशपुर, बलरामपुर, कोरबा, रायपुर, बलौदाबाजार, बेमेतरा, कबीरधाम, कोंडागांव, बीजापुर, नारायणपुर और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में बारिश की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने की सावधानी बरतने की अपील
मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी जारी की है कि बारिश होने से शहर के अंडर-ब्रिज में जलभराव हो सकता है। अधिक बारिश के चलते सड़क में विजिबिलिटी कम हो सकती है। सड़कों में जल भराव के चलते यातायात बाधित हो सकता है। कच्ची सड़कें धंस सकती हैं। कमजोर बिल्डिंग में नुकसान हो सकता है। इसलिए ऐसे समय में इन चीजों के प्रति सावधानी बरतें।
दुर्ग जिले में 23 प्रतिशत से कम बारिश
दुर्ग जिले में अब तक की बारिश को लेकर बात करें तो यहां अभी भी सामान्य से 23 प्रतिशत कम बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक जिले में अब तक 380.9MM बारिश हुई, जबकि सामान्य स्थिति में यह 492.1 होना चाहिए था। इस तरह सामान्य स्थिति में रेनफाल को आने में अभी और अधिक बारिश होने की आवश्यकता है।
दुर्ग में सबसे अधिक बारिश पाटन ब्लॉक में
दुर्ग जिले में 1 जून से 31 जुलाई तक 380.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 589.7 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 237.7 मिमी बोरी तहसील में दर्ज की गई है।
इसके अलावा तहसील दुर्ग में 317.4 मिमी, तहसील धमधा में 252.3 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 315.4 मिमी और तहसील अहिवारा में 404.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 31 जुलाई को तहसील दुर्ग, तहसील धमधा, तहसील पाटन, तहसील भिलाई-3, तहसील अहिवारा एवं तहसील बोरी में 0.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।