भिलाई – छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रमेन डेका गुरुवार को दिल्ली पहुंचे। जहां संसद में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने उनसे मुलाकात कर पुष्प गुच्छ भेंटकर बधाई और शुभकामनाएं दी। दोनों के बीच प्रदेश के विकास को लेकर विभिन्न विषयों में लंबी चर्चा हुई। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में देश तेजी से विकास कर रहा है। इस विकास से प्रदेश भी अछूता नहीं है। छत्तीसगढ़ विकास के परिदृश्य में तेजी से उभर रहा है। यहां विकास को नए स्तरों पर पहुंचाने के लिए हम मिलकर काम करेंगे।