दिल्ली पब्लिक स्कूल में परिजनों का हंगामा, दुर्ग में बच्ची से यौन शोषण का आरोप, पेरेंट्स बोले- पीड़िता को स्कूल से निकाला…!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में (DPS) दिल्ली पब्लिक स्कूल रिसाली प्रबंधन के खिलाफ पेरेंट्स ने जमकर बवाल किया। आरोप है कि एक बच्ची से स्कूल में यौन शोषण किया गया है। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने कार्रवाई करने के बजाय केस दबा दिया। स्कूल प्रबंधन ने बच्ची को निकाल दिया। इसी को लेकर पेरेंट्स का गुस्सा फूटा है। बताया जा रहा है कि अभिभावकों के हंगामे के बीच ASP सुखनंदन राठौर के साथ बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। इस दौरान परिजनों ने वी वांट जस्टिस के नारे के साथ जमकर हंगामा किया।

मीटिंग में पुलिस और अभिभावकों के बीच बातचीत

अभिभावक और पुलिस के बीच बातचीत में ASP ने कहा कि हमने जांच की, जिसमें दुष्कर्म की बात सामने नहीं आई है। सारे रिपोर्ट में जांच की बात सामने नहीं है। वहीं इस पर परिजनों ने कहा कि लिखित में दीजिए। जांच रिपोर्ट दीजिए। आप गलत जानकारी दे रहे हैं। लीपापोती की जा रही है। बच्ची से दुष्कर्म हुआ है।

इस दौरान पुलिस ने कहा कि आप लोग 5-7 लोगों की कमेटी बना लीजिए। स्कूल प्रबंधन के साथ बैठकर बात कर लीजिए। इस पर पेरेंट्स ने कहा कि 5-7 लोगों की कमेटी नहीं बनेगी, सभी की बनेगी।

स्कूल प्रबंधन पर उठ रहे सवाल

रिसाली में दिल्ली पब्लिक स्कूल के खिलाफ जब पेरेंट्स सुबह स्कूल परिसर पहुंचे तो प्रबंधन ने गेट बंद कर दिया। इसे लेकर भी पेरेंट्स प्रबंधन से भिड़ गए। अभिभावकों ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर जमकर प्रदर्शन किया।

स्कूल प्रबंधन और पेरेंट्स के बीच चर्चा

इस दौरान स्कूल में अभिभावकों ने प्राचार्य प्रशांत वशिष्ठ से बातचीत पर अड़े रहे। काफी इंतजार के बाद सैकड़ों की संख्या में एकत्रित पेरेंट्स के सामने प्राचार्य प्रशांत वशिष्ठ आए। पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में स्कूल प्रबंधन और पेरेंट्स दोनों ही पक्षों के बीच चर्चा हो रही है। प्राचार्य ने कहा कि हमारी टीम ने परिजनों को CCTV फुटेज दिखाया है।

पीड़ित बच्ची को न्याय नहीं मिलने पर हंगामा

अभिभावकों ने DPS मरोदा प्राइमरी स्कूल में एक बच्ची से यौन शोषण का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कार्रवाई करने के बजाए पीड़िता को ही स्कूल से निकाल दिया गया है। स्कूल प्रबंधन ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की। अब परिजनों का आक्रोश बढ़ गया है। पीड़ित बच्ची को न्याय नहीं मिलने का आरोप लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *