उपरवाह। हायर सेकेंडरी स्कूल उपरवाह के दो छात्राओं व एक छात्र का राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी के लिए चयन हुआ है। ग्राम पंचायत उपरवाह के आश्रित ग्राम डुड़िया जो कि क्षेत्र में कबड्डी खेल व खिलाड़ी के नाम से जाना जाता है। यहां की दो छात्रा कावेरी, पायल का अंडर 19 वर्ष डोंगरगढ़ में गुरुवार को जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में अपनी उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया था। इस आधार पर इनका चयन हुआ है। इसी प्रकार बालक अंडर 17 वर्ष में इसी स्कूल के रोशन लाल साहू डुड़िया का चयन भी चयन अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में हुआ है।