सड़क हादसे में बेटे की मौत, मां की हालत नाजुक : दुर्ग में 15 साल पहले पति की भी हादसे में गई थी जान…!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले एम तारा मार्ग पर सोमवार को एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मां बेटे को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद घायल मां-बेटे को रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया। वहां बेटे की मौत हो गई और मां की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना अमलेश्वर थाना क्षेत्र के जामगांव का है। अमलेश्वर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम तर्रा निवासी सुरेंद्र ठाकुर (25) अपनी मां जानकी ठाकुर (45 ) के साथ सोमवार सुबह 8 बजे बाइक से जाम गांव एम से तर्रा की तरफ आ रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मां-बेटे दूर जा गिरे और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

सुरेंद्र और उसकी मां को गंभीर चोटें ​​​​​​​

हादसे के बाद सुरेंद्र और उसकी मां को गंभीर चोटें आईं। आसपास मौजूद लोगों ने डायल 112 को फोन कर उन्हें पास के अस्पताल भिजवाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर होने से उन्हें रायपुर रेफर किया गया।

सूचना मिलते ही घायलों के परिजन भी वहां पहुंच गए। उन लोगों ने दोनों को रायपुर एम्स पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान सुरेंद्र ने दम तोड़ दिया। जानकी ठाकुर की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें आईसीयू में रखा गया है।

सड़क दुर्घटना में पिता की भी गई थी जान

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 15 साल पहले सुरेंद्र के पिता की भी मौत जामगांव एम में सड़क दुर्घटना में ही हुई थी। उन्हें भी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी। पिता की मौत के बाद सुरेंद्र अपनी मां के साथ रहता था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से 11 मवेशियों की मौत

इधर पुलगांव थाना अतंर्गत सोमवार सुबह किसी अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठे 11 मवेशियों को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस के मुताबिक दुर्घटना कारित करने वाले कोई ट्रेलर या बड़ा ट्रक चालक है। राजनांदगांव रोड शिवनाथ नदी पुल के ऊपर दर्जनों की संख्या में मवेशी बीच सड़क पर बैठे थे।

इस बीच वो तेज रफ्तार में वहां से गुजरा और 11 मवेशियों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में 9 मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और अन्य लोग पहुंचे। उन्होंने मवेशियों को सड़क से हटाकर वहीं दफना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *