छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में एक अजगर किसान के घर में 3 मुर्गियों को निगल गया और वहीं घेरा मारकर बैठा रहा। आधीरात जब परिवार को एहसास हुआ तो उठ पड़े। जाकर देखे तो एक विशालकाय अजगर बैठा था, जो मुर्गियों और अंडों को निगल गया। पूरा मामला उदंती सीता नदी अभ्यारण्य के कुल्हाड़ीघाट रेंज क्षेत्र का है। कुकुरीमाल पारा के मजदूर भूकसिंह ने बताया कि रात में अजगर घर में घुस गया। घर में रखी मुर्गियों को अपना शिकार बना रहा था। जब परिवार के लोगों ने उठकर देखा तो दहशत में आ गए। सुबह होने का बेसब्री से इंतजार करने लगे। सुबह होते ही अभ्यारण्य के अफसरों घटना की सूचना मिली।
अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ा
वन विभाग के एक्सपर्ट वन रक्षक ओम प्रकाश को तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए भेजा गया। ओम प्रकाश ने मौके पर पहुंचकर अजगर को पकड़ लिया। इसके बाद, विभाग ने अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया, जिससे वह अपने प्राकृतिक आवास में वापस लौट गया।
रेस्क्यू के बाद परिवार ने ली राहत की सांस
रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भूकसिंह और उनका परिवार राहत की सांस ले सका। इस घटना ने न केवल परिवार के सदस्यों को भयभीत किया, बल्कि इलाके के अन्य निवासियों में भी चिंता पैदा कर दी थी, लेकिन वन विभाग की तत्परता और एक्सपर्ट टीम के प्रयासों ने सभी को सुरक्षित महसूस कराया।