ट्रक और बाइक की टक्कर से B.Sc छात्रा की मौत:बॉयफ्रेंड के साथ दिनभर रायपुर में घूम रही थी, दुर्ग लौटते समय हुआ हादसा…!!

Spread the love

दुर्ग जिले में बाइक और ट्रक की टक्कर में बीएससी की छात्रा मधु भुआर्य की मौत हो गई। जबकि बाइक चालक दुर्गेश ध्रुव का कुम्हारी के एपेक्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी जयराम कुर्रे ने बताया कि, मधु दुर्ग के साइंस कॉलेज में बीएससी फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। जो कि बालोद जिले के हाथी गोर्रा गांव की रहने वाली थी। वर्तमान में शासकीय पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही थी।

रायपुर से दुर्ग जा रहे थे

बताया जा रहा है कि, मधु ने सोमवार को अपने परिजनों से बात की थी, उसने बताया कि वो कॉलेज पढ़ाई करने जा रही है। उसके बाद वो बालोद निवासी दुर्गेश ध्रुव के साथ बाइक से रायपुर चली गई। वहां दोनों दिनभर घूमते रहे, फिर शाम को दुर्गेश उसे छोड़ने के लिए दुर्ग आ रहा था। तभी कुम्हारी फ्लाईओवर ब्रिज के आगे जा रहे ट्रक CG 04 JA 0217 से टकरा गए।

ट्रक से टकराने के बाद दोनों सड़क में दूर जा गिरे। इसमें मधु के सिर और अन्य जगह पर गहरी चोट आई। वहीं, दुर्गेश के पैर-कांधे पर चोट आई है। कुम्हारी पुलिस ने दोनों को पास के अपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने मधु को मृत घोषित कर दिया। वहीं दुर्गेश का इलाज जारी है।

मंगलवार 6 अगस्त को मधु के शव को पीएम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला स्थित मॉर्चुरी लाया गया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

इंस्टाग्राम की दोस्ती प्यार में बदल गई थी

कुम्हारी टीआई ने बताया कि बालोद के रहने वाले दुर्गेश और मधु की दोस्ती इंस्टाग्राम से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद दुर्गेश सोमवार 5 अगस्त को मधु से मिलने के लिए पहुंचा था। वहां से दोनों ने घूमने जाने का प्लान बनाया, फिर रायपुर चले गए। परिजनों ने इस बारे में कोई भी जानकारी होने से मना किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *