पिछली सरकार में खुद को मुख्यमंत्री का करीबी बताकर एक ठेकेदार को 500 करोड़ का ठेका दिलाने का झांसा देकर 15 करोड़ की ठगी करने वाले बिलासपुर के कारोबारी केके श्रीवास्तव के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज किया गया है।
दिल्ली के रावत एसोसिएट के मालिक अर्जुन रावत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी कंपनी हाईवे कंस्ट्रक्शन, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और सरकारी बिल्डिंग का निर्माण करती है। 2023 में आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रमोद कृष्णन उनको रायपुर लेकर आए थे। उन्होंने उसकी मुलाकात बिलासपुर में रहने वाले केके श्रीवास्तव से कराई। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में अच्छी पैठ है। स्मार्ट सिटी में बड़ा काम दिला देंगे। पुलिस के अनुसार अर्जुन रायपुर में केके श्रीवास्तव के ऑफिस लाभांडी भी गए थे। वहीं उन्होंने बताया कि रायपुर स्मार्ट सिटी बनाने का प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ सरकार के एक मंत्री के भाई को मिला है, जो 500 करोड़ का है।
वे उस प्रोजेक्ट को सबलेट करना चाहते है। जिसके लिए सरकार को 15 करोड़ देने होंगे। अर्जुन ने उस पर भरोसा कर लिया और अलग-अलग खातों में 10 से 17 जुलाई 2023 तक 15 करोड़ जमा कर दिए। रुपए देने के बावजूद श्रीवास्तव ने रायपुर स्मार्ट सिटी का कोई ठेका नही दिलवाया। तेलीबांधा पुलिस ने इस मामले में केके और कंचन श्रीवास्तव पर केस दर्ज कर लिया है।