बिलासपुर में 8 साल से गायब टीचर बर्खास्त : तीन बार नोटिस के बाद भी नहीं दिया जवाब, इन दो शिक्षकों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई…!!

Spread the love

बिलासपुर जिले में बिना सूचना के 8 साल से गायब टीचर को शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर आरपी आदित्य ने बर्खास्त कर दिया है। उनके खिलाफ एक्शन लेने के पहले उन्हें तीन बार नोटिस जारी कर पक्ष रखने का मौका दिया गया था। वहीं, आठ साल से गायब दो शिक्षकों के खिलाफ भी DEO को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। उसके बाद कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है। दरअसल, रेणुका राय बिल्हा विकासखंड के मिडिल स्कूल मटियारी में शिक्षक एलबी के पद पर कार्यरत थीं। वो 6 जून 2016 से बिना सूचना के कार्य से अनुपस्थित हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने उनकी अनुपस्थिति और जांच के लिए समिति गठित की थी। इस दौरान जांच समिति ने समक्ष रेणुका राय को नोटिस जारी किया था। लेकिन, वो जांच समिति के समक्ष उपस्थित नहीं हुईं।

इसके बाद उन्हें 22 जुलाई को कारण बताओ नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के लिए मौका दिया गया। इसके बाद भी 8 साल से गायब टीचर रेणुका राय ने कोई जवाब नहीं दिया। उन्हें पर्याप्त अवसर दिए जाने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं आया, तब समिति ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी थी। तब बर्खास्तगी की कार्रवाई हुई।

दो टीचर के खिलाफ जांच के बाद होगी कार्रवाई

इसी तरह मस्तूरी ब्लॉक के मिडिल स्कूल जुनवानी में पदस्थ शिक्षक एलबी दिव्यनारायण रात्रे और श्यामसुंदर तिवारी शिक्षक एलबी भी आठ साल से गायब है। इस संबंध में दोनों टीचर के खिलाफ जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।

विभाग के अफसरों ने बताया कि, दिव्य नारायण रात्रे के 24 जून 2016 से अनुपस्थिति है। वहीं, शिक्षक श्याम सुंदर तिवारी को बीमार बताया गया है। लिहाजा, उनका जिला मेडिकल बोर्ड के माध्यम से परीक्षण करा कर मेडिकल सर्टिफिकेट स्वस्थता संबंधी रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

शिक्षिका को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति

वहीं, बिल्हा विकासखंड के मिडिल स्कूल में महमंद में पदस्थ शिक्षक एलबी केकती कौशिक ने जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से ज्वाइंट डायरेक्टर के समक्ष स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया था। जिसमें उन्होंने पारिवारिक और स्वास्थ्यगत कारणों से काम करने में असमर्थता जताई है। उनके आवेदन को स्वीकार कर उन्हें स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *