छत्तीसगढ़ में गर्लफ्रेंड बनाने की चक्कर में चले चाकू:एक लड़की ने 2 लड़कों को दिया नंबर तो भिड़े; गले-जांघ पर किया वार…!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के धमतरी में लड़की के चक्कर में दो युवकों में मारपीट हो गई। इस दौरान एक युवक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। युवक के जांघ और गले पर चाकू से वार किया। इसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे रायपुर रेफर किया गया है। मामला कुरूद थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, कुरूद के मिरादतार में उर्स (मेला ) चल रहा था। वहां पर कव्वाली का भी आयोजन था। इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। इसमें स्थानीय निवासी टिकेंद्र साहू (18) और रायपुर के मीरादतार निवासी सैय्यद फरजान खान (30) भी शामिल थे।

कव्वाली के दौरान हुई जान-पहचान

कव्वाली कार्यक्रम में दोनों की नजर एक लड़की पर पड़ी। इसके बाद इशारे शुरू हो गए। कव्वाली खत्म होने के बाद सभी लोग लौटने लगे। इस बीच युवती के पास टिकेंद्र साहू पहुंचा और उससे बातचीत करने लगा। उसने अपना मोबाइल नंबर लड़की को दिया।

अभी वे बातें कर ही रहे थे कि इसी बीच फरजान खान भी पहुंच गया। उसने भी युवती से बातचीत शुरू की और अपना मोबाइल नंबर युवती को दिया। यह देखकर टिकेंद्र भड़क गया और उसका फरजान के साथ विवाद होने लगा। बात बढ़ी और मारपीट शुरू हो गई।

जांघ और गले पर ताबड़तोड़ हमला

आरोप है कि इस बीच टिकेंद्र साहू ने अपने पास रखा धारदार हथियार निकाला और फरजान पर हमला कर दिया। उसने चाकू से फरजान के जांघ और गले पर वार कर दिया। चाकूबाजी होती देख उर्स में अफरा-तफरी मच गई। वहीं फरजान खान लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा।

सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और फरजान को कुरूद अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसकी हालत गंभीर देख रायपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने जांच के बाद आरोपी टिकेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में पता चला है कि फरजान और आरोपी दोनों लड़की को अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *