भिलाई – अवंती बाई चौक से जुनवानी सूर्या मॉल रोड पर लोग सड़क किनारे नाली पर अवैध कब्जा कर व्यापार कर रहे हैं। इससे यातायात बाधित हो रही है। गुरुवार को निगम प्रशासन ने सड़क किनारे खड़े ऐसे सभी ठेले, खोमचे व गुमटी वालों को खदेड़ा। दुकानों के सामने नाली तक बने शेड को भी तोड़ा।
सुबह से दोपहर तक अभियान चलाकर निगम की टीम ने बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जे को हटाकर पूरा रोड और नाली साफ कर दिया है। यही नहीं एक पेट्रोल पंप संचालक ने सड़क की जमीन पर कब्जा कर गार्डन बना लिया था, उसे भी खाली कराया।
सूचना के बाद भी कब्जा नहीं हटाया, इसलिए तोड़ दिया: दो दिन से क्षेत्र में मुनादी कराई जा रही थी कि कब्जाधारी खुद से कब्जा हटा लें। लेकिन उन्होंने मुनादी को गंभीरता से नहीं लिया। ऐसे में गुरुवार को निगम की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची और जहां भी कब्जा दिखा उस पर बुलडोजर चला दिया। ठेला-गुमटी वालों को भी हटाने तक का मौका नहीं दिया। ऐसे सभी लोगों को निगम प्रशासन ने चेतावनी दी है कि दोबारा कोई भी व्यक्ति सड़क और नाली पर कब्जा करेगा तो निगम कब्जा हटाने के साथ ही कानूनी कार्रवाई भी करेगा।