राजधानी रायपुर के स्कूली बच्चों ने नशे के खिलाफ खूबसूरत पेंटिंग और चित्र बनाए हैं। इन चित्रों में एक व्यक्ति शराब के नशे में धुत होकर आग में जलता हुआ दिखाई दे रहा है। एक पेंटिंग में स्मोकिंग करते हुए युवती मौत की ओर जाते दिख रही है। रायपुर पुलिस ने स्कूली बच्चों में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम कराया है।
रायपुर SSP संतोष सिंह और CSP अमन कुमार झा ने कहा कि, किसी भी छात्र-छात्राओं और संस्था के लोगों को नशे से दूर रहना चाहिए। अधिकारियों ने नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आर्थिक नुकसान के बारे में बताया। इसके अलावा समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की अपील की।
खूबसूरत पेंटिंग में दिखी कलाकार
पुलिस ने बच्चों की बनाई रंगबिरंगी पेंटिंग को मीडिया से साझा किया है। इन पेंटिंग में नशे से नुकसान बताते हुए बहुत ही बारीकी से स्केचेस किया गया है। इसके अलावा नो स्मोकिंग, ड्रग्स किल्स ऑल द ड्रीम्स, नशे को न जिंदगी को हां और नशे से दूरी है। जरूरी जैसे कोटेशन लिखे गए है। पुलिस ने इन पेंटिंग्स में फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड आए हुए छात्र-छात्राओं को मेडल भी दिए हैं।