छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 2 नए जज : एके प्रसाद और बीडी गुरु की नियुक्ति के आदेश जारी; 17 पहुंची न्यायाधीशों की संख्या…!!

Spread the love

सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम की मंजूरी के बाद केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में दो नए जज की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है। बार कोटे से एडवोकेट एके प्रसाद और एडवोकेट बीडी गुरु हाईकोर्ट के एडिशनल जज बनाए गए हैं। इसके साथ ही अब हाईकोर्ट में जजों की संख्या 17 पहुंच गई है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा ने बार कोटे से अधिवक्ताओं के नाम जज की नियुक्ति के लिए भेजे थे। सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई समेत तीन वरिष्ठ जस्टिस के कॉलेजियम ने हाईकोर्ट से भेजे गए दो एडवोकेट की नियुक्ति की अनुशंसा की थी। हाईकोर्ट की अनुशंसा के बाद सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने एडवोकेट एके प्रसाद और बीडी गुरू समेत दो नाम को फाइनल किया और राष्ट्रपति को प्रस्ताव भेजकर उनकी नियुक्ति की अनुसंशा की।

केंद्र सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने जजों की नियुक्ति के प्रस्ताव को राष्ट्रपति ने भी हरी झंडी दे दी, जिसके बाद केंद्र सरकार ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर नए जजों की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है।

मंगलवार-बुधवार में हो सकता है ओवेशन

हाईकोर्ट में उनकी नियुक्ति एडिशनल जज के रूप में की गई है। परिवीक्षा अवधि के बाद उन्हें स्थाई जज बनाया जाएगा। माना जा रहा है कि नए जजों की नियुक्ति आदेश जारी होने के बाद मंगलवार या फिर बुधवार को उनके सम्मान में हाईकोर्ट में ओवेशन का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा की मौजूदगी में दोनों नए जज पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।

अब तक 20 भी नहीं पहुंची है जजों की संख्या

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में जजों के 22 पद स्वीकृत हैं, लेकिन यहां 22 जजों के बैठने की व्यवस्था नहीं है। इधर, हाईकोर्ट में अब तक जजों की संख्या 20 भी नहीं पहुंची है। चार साल पहले यहां जजों की कुल संख्या 16 तक पहुंच पाई थी, जो अभी तक की सर्वाधिक संख्या थी। दो नए जजों की नियुक्ति के बाद अब हाईकोर्ट में जजों की संख्या 17 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *