कोलकाता में जूनियर डॉक्टर से रेप और हत्या के विरोध में छत्तीसगढ़ में जूनियर डॉक्टर बुधवार को हड़ताल पर हैं। इसके चलते स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गईं। वार्ड और लैब का काम भी प्रभावित है। हालांकि रायपुर सहित कुछ जिलों में सीनियर डॉक्टरों ने जिम्मेदारी संभाली। रायपुर में अंबेडकर अस्पताल के करीब 300 जूनियर डॉक्टर इस हड़ताल में शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने नुक्कड़ नाटक के जरिए कोलकाता की वारदात और डॉक्टरों के दर्द को जीवंत किया। जगदलपुर और सरगुजा मेडिकल कॉलेज में भी हड़ताल का प्रभाव दिखाई दिया।