छत्तीसगढ़ में मिला बछ़ड़े का कटा हुआ सिर:बजरंग दल का आरोप- विशेष समुदाय के लोगों का कृत्य, पुलिस बोली- कुत्तों ने उठाकर फेंका

Spread the love

छत्तीसगढ़ में मिला बछ़ड़े का कटा हुआ सिर: पुलिस बोली- कुत्तों ने उठाकर फेंका

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बार फिर गाय के बछड़े का कटा हुआ सिर मिला है। सिर मिलने की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। बजरंग दल के लोगों ने कहा कि विशेष समुदाय के लोगों का कृत्य है। मामला नेवई थाना क्षेत्र के दशहरा मैदान के पास का है। भिलाई नगर CSP सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि 19 अगस्त की शाम उन्हें सूचना मिली थी। रिसाली सेक्टर के पास एक बछड़े का कटा हुआ सिर मिला है। सूचना मिलते ही वे और नेवई पुलिस मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि बछड़े का सिर काफी पुराना था। कुत्तों ने सिर को उठाकर यहां फेंक दिया होगा।

विशेष समुदाय के लोगों पर लगाया आरोप

बजरंग दल और हिंदूवादी संगठन के लोगों आरोप लगाया कि किसी विशेष समुदाय के लोगों ने यह कृत्य है। इसकी जांच कर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके बाद उन लोगों ने नेवई थाने में जमकर नारेबाजी की। बाद में ज्ञापन के माध्यम से लिखित शिकायत दर्ज कराई।

कुत्ते के सिर लाने के दावे को बजरंगियों ने नकारा

पुलिस विरोध कर रहे लोगों को समझाया कि जो सिर मिला है, वह कई दिन पुराना है। उसमें कीड़े पड़ गए हैं और वो गलने भी लगा है। उसे कहीं से कुत्ते उठाकर यहां लेकर आ गए होंगे। बजरंगियों ने पुलिस प्रशासन के इस दावे को खारिज किया है।

उनका कहना है कि बछड़े के सिर पर किसी तरह के कुत्ते के काटने का निशान नहीं हैं। बछड़े का सिर किसी उपद्रवी ने काटा है। यह कार्य हिंदू धर्म के पवित्र त्योहार को टारगेट बनाकर किया गया है।

दुर्ग में मिले सिर की घटना का भी किया जिक्र

बजरंगियों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि बछड़े का सिर मिलने की यह पहली घटना नहीं है। एक से डेढ़ महीने पहले भी दुर्ग जिला मुख्यालय में एक कटा हुआ बछड़े का सिर मिला था। दुर्ग जिले में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि इस पर कुछ निर्णायक कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र प्रदर्शन करेंगे।

CCTV फुटेज की जांच करने की मांग

प्रदर्शन के दौरान छत्तीसगढ़ बजरंग दल के विभाग संयोजक रवि निगम, मातृशक्ति ज्योति शर्मा, जिला उपाध्यक्ष कमल साव, जिला सहसंयोजक अजय सेन, कौशल यादव, पिंटू साव, प्रदीप सिंह और विक्की कुर्रे आदि उपस्थित रहे। सभी ने CCTV फुटेज की जांच करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *