सेजस जजंगिरी के 3 छात्रों का प्रयास विद्यालय में चयन
कुम्हारी । छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित प्रयास आवासीय विद्यालयों में इस सत्र 2024-25 में स्वामी आत्मानंद स्कूल जंजगिरी से कुल 3 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। प्रयास की मेंटोर शिक्षिका अंजना सिंह ने बताया कि नीतेश साहू, रुचि साहू और हिमांशु साहू इन तीनों का चयन कक्षा नवमी के लिए प्रयास विद्यालय में हुआ है। नितेश का चयन रायपुर के सड्डू प्रयास आवासीय विद्यालय में हुआ है, जबकि रुचि साहू और हिमांशु साहू की काउंसलिंग 25 अगस्त को होने वाली है, इसके बाद उन्हें भी उनके द्वारा चयनित प्रयास आवासीय विद्यालय में स्थान मिल जाएगा। शाला की उपलब्धि पर शिक्षकों, पालकों ने सभी ने खुशी जताई है। बीते सत्र में भी एक छात्रा याशिका साहू का चयन बिलासपुर प्रयास स्कूल में हुआ था। शिक्षकों ने बताया कि शाला मेंे छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराई जाती है।