मैंने बहुत गलतियां की हैं :अमेरिका के राष्ट्रपति की आंखों से निकल आए आंसू

Spread the love

अमेरिकी चुनाव से पहले शिकागो में चल रहे चार दिनों के डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के दौरान सोमवार रात राष्ट्रपति जो बाइडेन की आंखें नम हो गईं. 81 साल के बाइडेन को उनकी बेटी ऐशले बाइडेन ने कन्वेंशन के दौरान इंट्रोड्यूज़ किया. इस मौके पर उन्होंने बेटी को गले लगाया तो उनकी आंखें छलक पड़ीं. कन्वेंशन के दौरान राष्ट्रपति बाइडेन ने अपनी डिप्टी कमला हैरिस को औपचारिक तौर पर डेमोक्रेटिक पार्टी की कमान सौंपी. उन्होंने कमला की तारीफ करते हुए कहा कि वो एक ऐतिहासिक राष्ट्रपति साबित होंगी. साथ ही ये भी दावा किया कि लोकतत्रं को बचाने के लिए कमला कमला से बेहतर कोई और नहीं हो सकता है. शिकागो कन्वेंशन में दिए भाषण को राष्ट्रपति जो बाइडेन का फेयरवेल भाषण भी कहा जा रहा है. शायद यही वजह है कि जब वो स्टेज पर आए तो वहां मौजूद लोगों ने उन्हें एक भावुक स्टैंडिंग ओवेशन दिया. इसी साल पांच नवंबर को होने वाले अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को टक्कर देने के लिए कमला हैरिस गुरुवार को औपचारिक तौर पर प्रेजिडेंशियल नॉमिनेशन मंज़ूर कर लेंगी.

कमला हैरिस को वोट देने की अपील की

हज़ारों कार्यकर्ताओं और पार्टी के सदस्यों के सामने राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, “क्या आप कमला हैरिस को यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका का राष्ट्रपति चुनने के लिए तैयार हैं.” बाइडेन इस मौके पर देश के लोगों से गुज़ारिश करते दिखे कि वो कमला हैरिस को वोट करें और अगले चार साल के लिए उन्हें ही चुनें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *