दुर्ग जिले में मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर में चढ़ते ही कार 3 फीट हवा में उछली और तीन बार पलटी खा गई। इस हादसे में चालक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। नेवई थाना क्षेत्र का पूरा मामला है।
नेवई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा 21 नवंबर की रात करीब 10.30 से 11 बजे के बीच की है। दो युवक स्कार्पियो CG 04 NT 0711 से दुर्ग उतई रोड पर जा रहे थे। जैसे ही मरोदा सेक्टर के पास पहुंचे तो उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
डिवाइडर से टकराते ही गाड़ी हवा में उछली और तीन बार पलटती चली गई। जिससे उसमें सवार दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। गाड़ी पलटने से तेज आवाज आई तो वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने डायल 112 को फोन कर बुलाया और पुलिस की वैन ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
जहां एक युवक की मौत हो गई। दूसरे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। नेवई टीआई का कहना है कि मृतक रुआबांधा सेक्टर का रहने वाला है। मामले की जांच की जा रही है। जानकारी मिलते ही आगे का अपडेट दिया जाएगा।