रामलला का दर्शन करने 822 श्रद्धालु अयोध्या के लिए रवाना

Spread the love

दुर्ग। राज्य सरकार की श्री रामलला दर्शन योजना के तहत राम भक्तों का जत्था लगातार अयोध्या धाम पहुंच रहा है। इसी कड़ी में दुर्ग संभाग और बस्तर संभाग के 822 श्रद्धालुओं को गुरुवार को दुर्ग स्टेशन से श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम की यात्रा के लिए रवाना हुए। इसमें दुर्ग जिले से 180 भक्त भी शामिल थे। इस दौरान सांसद विजय बघेल, विधायक गजेंद्र यादव और कमिश्नर सत्यनारायण राठौर ने दुर्ग रेल्वे स्टेशन पहुंच दोपहर एक बजे ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर तीर्थयात्रियों को अयोध्या धाम के लिए रवाना किया। इसके साथ ही सभी भक्तों को फूलों की माला भी पहनाई गई। तीर्थ यात्रियों ने श्री रामलला दर्शन योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि सीएम साय के नेतृत्व में हर वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। उन्होंने सीएम साय का धन्यवाद कर श्री रामलला दर्शन योजना के लिए उनकी सराहना की। यात्रियों के रवाना होने से पहले विधायक गजेंद्र यादव ने ट्रेन के अंदर जाकर भक्तों से मिल यात्रा की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने अपने मोबाइल से गौरमाटी, बोड़ला, पंडरिया एवं कवर्धा के रामलला दर्शनार्थियों की उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा से बात कराई। इस अवसर पर एडीएम अरविंद एक्का, जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन, एसडीएम हरवंश सिंह मिरी, डिप्टी कलेक्टर उत्तम धु्रव, तहसीलदार क्षमा यदु मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *