यूक्रेन में PM मोदी ने जेलेंस्की को गले लगाया:जंग में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी, मेमोरियल पर डॉल रखी; कुछ देर में द्विपक्षीय बैठक

Spread the love

रूस और यूक्रेन में ढाई साल से जारी जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यूक्रेन पहुंचे। यहां उन्होंने राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। दोनों नेता यूक्रेन नेशनल म्यूजियम पहुंचे, जहां उन्होंने जंग में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने बच्चों के मेमोरियल पर डॉल भी रखी। इससे पहले मोदी 10 घंटे की ट्रेन यात्रा करने के बाद भारतीय समय के मुताबिक सुबह 10 बजे कीव पहुंचे। वे यहां 7 घंटे बिताएंगे। कीव में भारतीय समुदाय के लोगों ने मोदी का स्वागत किया। PM ने फोमिन बोटैनिकल गार्डन में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। यूक्रेन के दौरे पर जाने वाले PM मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। 1991 में सोवियत संघ के टूटने के बाद यूक्रेन की स्थापना हुई थी। तब से लेकर आज तक कोई भी भारतीय प्रधानमंत्री यूक्रेन नहीं गया था।

PM मोदी का ये दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि 24 फरवरी 2022 को रूस के हमले के बाद से अब तक नाटो देशों के अलावा किसी अन्य देश के नेता ने यूक्रेन का दौरा नहीं किया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कुछ महीने पहले PM मोदी को यूक्रेन आने का न्योता दिया था। PM मोदी ने कीव में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की। उन्होंने लिखा, “बापू की प्रतिमा पूरी दुनिया में मौजूद हैं। यह लाखों लोगों को उम्मीद देती हैं। बापू ने इंसानियत का जो रास्ता दिखाया उस पर हम सबको चलना चाहिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *