दुर्ग रेंज में 44 पुलिसकर्मियों का तबादला:लिस्ट में 10 ASI, 15 प्रधान आरक्षक और 19 आरक्षक, ट्रांसफर रुकवाने की जुगत में ज्यादातर पुलिसकर्मी

Spread the love

दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग ने 23 अगस्त शुक्रवार को 44 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया है। आदेश में 10 ASI, 15 प्रधान आरक्षक और 19 आरक्षकों के नाम शामिल हैं। सभी को एक जिले से दूसरे जिला भेजा गया है। बताया जा रहा है कि ज्यादातर लोग अपना ट्रांसफर रुकवाने की जुगत में लग गए हैं। जारी लिस्ट के मुताबिक जिन 10 ASI को इधर से उधर भेजा गया है। उसमें एक दुर्ग, तीन बेमेतरा और 6 ASI बालोद जिले से शामिल हैं। इसके साथ ही दुर्ग से दो, बेमेतरा से 4, बालोद से 9 सहित 15 प्रधान आरक्षकों और 10 दुर्ग से, 6 बालोद और तीन बेमेतरा सहित 19 आरक्षकों को तबादला इधर से उधर किया गया है।

दुर्ग आईजी राम गोपाल गर्ग द्वारा जारी की गई तबादला सूची
दुर्ग आईजी राम गोपाल गर्ग द्वारा जारी की गई तबादला सूची

ट्रांसफर रुकवाने की जुगत में लगे पुलिसकर्मी

आईजी के आदेश से पुलिस महकमे हड़कंप मच गया है। कुछ इस बात से परेशान है कि उनके बच्चे छोटे हैं और घर में कोई गार्जियन नहीं है। ऐसे में वो दुर्ग, बालोद या बेमेतरा जिले के बीच पड़ने वाली 50-60 किलोमीटर की दूरी को रोज कैसे मैनेज करेंगे।

दुर्ग आईजी राम गोपाल गर्ग द्वारा जारी की गई तबादला सूची
दुर्ग आईजी राम गोपाल गर्ग द्वारा जारी की गई तबादला सूची

एक ही दिन जारी की गई 2 लिस्ट

IG राम गोपाल गर्ग ने एक ही दिन में दो ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। पहली लिस्ट में 8 एएसआई, 7 हेड कांस्टेबल और तीन आरक्षकों का नाम शामिल किया गया। सभी को बालोद और बेमेतरा जिले से सीधे दुर्ग पुलिस लाइन में पदस्थ किया गया है। वहीं दूसरी लिस्ट में 2 ASI, 8 प्रधान आरक्षक और 16 आरक्षकों सहित 26 को इधर से उधर किया गया। इसमें दुर्ग से 13 को दुर्ग से दूसरे जिला भेजा गया है। वहीं बाकी को बेमेतरा से दुर्ग जिला लाया गया है।

दुर्ग आईजी राम गोपाल गर्ग द्वारा जारी की गई तबादला सूची
दुर्ग आईजी राम गोपाल गर्ग द्वारा जारी की गई तबादला सूची

काफी हद तक दूर होगी बल की कमी

आईजी राम गोपाल गर्ग ने जो तबादला सूची जारी है, उसके मुताबिक दुर्ग जिले से 13 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला बालोद और बेमेतरा किया गया है। वहीं 31 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को बालोद और बेमेतरा से दुर्ग जिला लाया गया है। इससे दुर्ग जिले के थानों में जो बल की कमी थी, उसे काफी हद तक पूरा किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *