विराट कोहली-रोहित शर्मा कर रहे जिसका इंतजार, मुशफिकुर रहीम ने एक पारी में किया वो शानदार कमाल

Spread the love

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी टेस्ट मैच में बल्लेबाजों का ही जोर देखने को मिला है. मैच के पहले सेशन में बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों के बेहतरीन स्पैल के बाद से लगातार 3 दिन सिर्फ बल्लेबाज ही हावी रहे हैं. पाकिस्तानी बल्लेबाजों से इस प्रदर्शन की उम्मीद थी क्योंकि वो अपने होम ग्राउंड पर खेल रहे हैं लेकिन बांग्लादेश के बल्लेबाज उनसे भी ज्यादा असरदार होंगे, पाकिस्तान ने ये तो नहीं सोचा है. खास तौर पर जब टीम ने प्रमुख स्पिनर की जगह चार तेज गेंदबाजों को चुनने का फैसला किया था. बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने पाकिस्तान की इस पेस बैटरी की सारी ताकत खत्म करते हुए एक शानदार शतक जमा दिया और रिकॉर्ड भी बना दिया.

पेसरों का दम निकालकर जमाया शानदार शतक

पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट मैच के तीसरे दिन शादमान इस्लाम, मॉमिनुल हक, लिट्टन दास और मुशफिकुर रहीम ने पाकिस्तान के गेंदबाजों का डटकर सामना किया और टीम को मुकाबले में बनाए रखा था. तीसरे दिन पाकिस्तान को सफलताएं भी मिली थी और उसने 218 रन तक 5 विकेट भी गिरा दिए थे, जिसके बाद लिट्टन ने काउंटर अटैक करते हुए अर्धशतक जमाया था. चौथे दिन तो लिट्टन जल्दी आउट हो गए लेकिन इसके बाद शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद और मोहम्मद अली की पेस बैटरी फुस्स होती गई.

मैच के चौथे दिन पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज मुशफिकुर ने अपनी अर्धशतकीय पारी को आगे बढ़ाया और मेहदी हसन मिराज के साथ मिलकर टीम को 400 रनों के करीब पहुंचाया. इसी दौरान मुशफिकुर ने स्पिनर आगा सलमान की गेंद पर एक रन लेकर शानदार शतक पूरा कर लिया. अपना 89वां टेस्ट मैच खेल रहे इस बल्लेबाज का ये 11वां शतक है. साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ मुशफिकुर का पहला ही शतक भी है. पाकिस्तान के पेसर मुशफिकुर को किसी भी तरह परेशान करने में नाकाम रहे. उनके इस शतक के दम पर बांग्लादेश ने पहली पारी में पाकिस्तान के 448 रन के स्कोर को पीछे छोड़कर बढ़त ले ली.

एक पारी में कर दिया कमाल, बनाया रिकॉर्ड

मुशफिकुर अब बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जमाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने तमीम इकबाल (10) को पीछे छोड़ा. इतना ही नहीं, विदेशी जमीन पर बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड भी अब मुशफिकुर के नाम हो गया है. 37 साल के इस बल्लेबाज का ये 5वां ऐसा शतक है और उन्होंने यहां भी तमीम को पछाड़ा. खास बात ये है कि उन्होंने वो कमाल किया जो आज तक विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों को करने का मौका नहीं मिला. मुशफिकुर का पाकिस्तान में ये पहला ही टेस्ट मैच है और इसकी पहली ही पारी में उन्होंने ये सेंचुरी लगाई है, जबकि विराट और रोहित समेत मौजूदा भारतीय बल्लेबाजों को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने का भी मौका नहीं मिला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *