महाराष्ट्र के पालघर जिले में 17 वर्षीय किशोरी से सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। तुलिंज पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि मुंबई निवासी युवती अपने दोस्त से मिलने अक्सर नालासोपारा जाती थी। इसी दौरान उसकी जान-पहचान सोनू से हुई, जो इलाके में एक स्टूडियो में काम करता है। पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में ये बातें कही गई हैं।
कोलकाता रेप केस का सच जल्द आएगा सामने, आरोपियों का ‘पॉलीग्राफ टेस्ट’ शुरू
अधिकारी ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि सोनू और उसके दोस्त ने किशोरी को कहीं बाहर घूमने जाने के लिए शुक्रवार को बुलाया। वे उसे कार में एक सुनसान जगह पर ले गए, जहां दोनों ने उससे गैंगरेप किया। लड़की के माता-पिता ने इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सीनियर पुलिस ऑफिसर शैलेंद्र नागरकर ने बताया कि तुलिंज पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) और यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण अधिनियम के तहत शुक्रवार को केस दर्ज किया। साथ ही, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।