नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है. जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को चुनावी माहौल में तगड़ा झटका लगा है. AAP के 5 पार्षदों ने पार्टी का दामन छोड़कर BJP में शामिल हो गए हैं. बता दें कि अगले साल दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं. सत्तारूढ़ आप के साथ ही बीजेपी भी चुनावी तैयारियों में जुटी है. मनीष सिसोदिया पदयात्रा कर दिल्ली की जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं. दूसरी तरफ, नेताओं का पाला बदलने का दौर भी शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी के 5 काउंसलर ने पाला बदलते हुए भाजपा में शामिल हो गए. जानकारी के अनुसार, बवाना के दो और बरदपुर बॉर्डर, तुगलकाबाद के एक-एक पार्षद ने पाला बदलते हुए भाजपा का दामन थाम लिया. विधानसभा चुनावों में ग्रासरूट लेवल पर काम करने वालों में पार्षद भी शामिल होते हैं. दरअसल, पार्षद वार्ड स्तर पर लोगों के लिए काम करते हैं, जिससे उनका जनता से सीधा संवाद होता है. चुनावों में आमलोगों से सीधा कनेक्शन बहुत काम आता है. ऐसे में पांच पार्षदों के विधानसभा चुनाव से कुछ महीनों पूर्व पाला बदलने का पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है.