दुर्ग| धमधा विकासखंड के नारधा संकुल के अंतर्गत प्राथमिक शाला मुड़पार को ग्राम के गणमान्य नागरिक और पूर्व पंच दुर्गा प्रसाद बंजारे ने दस नग सीलिंग फैन और बच्चों के बैठने के लिए ग्रीन मैट प्रदान किया। साथ ही तत्काल इलेक्ट्रीशियन बुलवाकर सभी कक्षों में पंखे को लगवाया गया। पूर्व में भी बंजारे की ओर से स्कूली बच्चों के उपयोग के लिए अन्य सामग्रियां प्रदान की गई है। इस अवसर पर शाला परिवार व प्रधानपाठक की तरफ से बंजारे का आभार व्यक्त किया गया। सरपंच चोवा राम बंजारे, पंच सुनील पुराणिक, केडी गोस्वामी, प्रधानपाठक अमृत लाल सिन्हा, शिक्षिका अनिता पांडेय, रत्नबाला साहू, दीपक गुप्ता सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।