“गुंडा” कहने पर बृजमोहन अग्रवाल ने CM भूपेश बघेल को भेजा कानूनी नोटिस…!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला को मानहानि का नोटिस भेजा है। बृजमोहन अग्रवाल ने अपने वकील के जरिए दोनों को नोटिस दिया है।

‘बृजमोहन से बड़ा गुंडा कौन और हमले की नौटंकी कर रहे हैं’ इस बयान को लेकर दोनों नेताओं को नोटिस थमाया गया है। बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी पर बैजनाथ पारा में हमला हुआ था। घटना के बाद कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच बयानबाजी भी हुई थी।

ये है पूरा मामला..

दरअसल लगभग 15 दिन पहले चुनाव प्रचार के दौरान रायपुर दक्षिण से विधायक बृजमोहन अग्रवाल के ऊपर हमला कर दिया गया। उनका कॉलर पकड़कर घसीटा गया और मारपीट की गई। बृजमोहन अग्रवाल प्रचार के लिए बैजनाथ पारा पहुंचे थे। अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि एजाज ढेबर और अनवर ढेबर के लोग उनकी हत्या करवाना चाहते थे।

इसी मामले पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि बृजमोहन पर कोई हमला नहीं कर सकता, वीडियो में दिख रहा है कि उन्होंने पहले धक्का मारा है।

राजनीति के जानकारों को लग रहा था कि चुनाव तक वह मामला बना रहेगा लेकिन अब जब चुनाव हो चुके हैं और मतगणना का इंतजार है। ऐसे में सीनियर विधायक बृजमोहन अग्रवाल द्वारा मुख्यमंत्री को कानूनी नोटिस देना उनकी प्रतिबद्धता जाहिर करता है। आगे इस मामले में क्या होता है यह देखना समझना दिलचस्प होगा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *